|
विपक्षी गठबंधन की निचले सदन में जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी की अगुआई वाले विपक्षी मध्यमार्गी वामपंथी गठबंधन को संसद के निचले सदन में जीत हासिल हुई है. आधिकारिक नतीजों के अनुसार जीत का अंतर काफ़ी कम है. आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ जीत का अंतर रहा दशमलव एक प्रतिशत. ताज़ा नतीजों के अनुसार प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाले मध्यमार्गी दक्षिणपंथी गठबंधन को ऊपरी सदन में एक सीट की बढ़त हासिल हुई है. अभी छह सीटों के नतीजे आने बाक़ी हैं. इन सीटों के लिए विदेशों में रहने वाले लोग मतदान करते हैं. हालाँकि विपक्ष का दावा है कि वह इनमें से चार सीटों पर जीत हासिल कर लेगा और इस तरह कुल मिलाकर उसे बहुमत मिल जाएगा. दावा निचले सदन में कम ही अंतर से मिली जीत का जश्न भी मन रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि ये जीत उनकी है. लेकिन इसके ठीक बाद सत्ताधारी गठबंधन ने विपक्ष के दावे को ख़ारिज कर दिया. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि जीत का अंतर काफ़ी कम रहने से फिर से मतगणना की मांग भी हो सकती है. इटली के नए चुनावी क़ानून के मुताबिक़ जीतने वाले गठबंधन को अपने आप संसद की 55 फ़ीसदी सीटें दे दी जाएँगी. भले ही जीत का अंतर कितना भी कम क्यों न हो. इटली की चुनावी व्यवस्था में एक ही गठबंधन का संसद के दोनों सदनों में जीत हासिल करना ज़रूरी है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो संसदीय गतिरोध पैदा हो जाएगा. अरबपति माने जाने वाले प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे ज़्यादा दिनों तक देश की सरकार चलाई है. लेकिन उनके शासनकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठे हैं. इटली में नई सरकार का गठन अगले महीने नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद ही होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्लुस्कोनी चुनाव तक रहेंगे ब्रह्मचारी30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इटली संदिग्ध हमलावर का प्रत्यर्पण करेगा17 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ब्लैकमेल कर रहे हैं जी-4 के देश: इटली27 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इटली ने अमरीकी दावे पर सवाल उठाए02 मई, 2005 | पहला पन्ना इटली सैनिकों की वापसी शुरू करेगा16 मार्च, 2005 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त11 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी29 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||