|
बर्लुस्कोनी चुनाव तक रहेंगे ब्रह्मचारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने 'भीष्म प्रतिज्ञा' करके अपने समर्थकों को चौंका दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि वे अप्रैल में होने वाले आम चुनाव तक सेक्स से दूर रहेंगे. सार्डिनिया में एक चुनावी रैली में 69 वर्षीय बर्लुस्कोनी ने बार-बार जनता के सामने चुनाव तक ब्रह्मचर्य का पालन करने की प्रतिज्ञा की. उन्होंने यह प्रतिज्ञा टीवी पर आने वाले एक लोकप्रिय धर्मप्रचारक की मौजूदगी में की, फ़ादर मैसिमिलानो पुशेदो ने बर्लुस्कोनी की समलैंगिकता विरोधी नीतियों की प्रशंसा की. बर्लुस्कोनी ने कहा, "मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अगले ढाई महीने तक यानी नौ अप्रैल तक पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करूँगा." बर्लुस्कोनी सेक्स संबंधी अपनी टिप्पणियों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं और कई बार उन पर महिलाओं के बारे भद्दे मज़ाक करने के आरोप भी लगे हैं. पिछले वर्ष जून में उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि उन्होंने फ़िनलैंड की राष्ट्रपति तार्जा हैलोनेन को एक विवादास्पद मुद्दे पर सहमत करने के लिए अपने 'प्लेब्वाय चार्म' का इस्तेमाल किया था. अप्रैल 2003 में उन्होंने अमरीकी उद्योगपतियों से कहा था कि वे इटली में पूंजी निवेश करें क्योंकि "यहाँ खूबसूरत सेक्रेटरी और बेहतरीन लड़कियाँ होती हैं." इतालवी अख़बारों का कहना है कि दो बार विवाह कर चुके बर्लुस्कोनी ख़ुद को महिलाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय मानते हैं. बर्लुस्कोनी ने अपनी पहली पत्नी को 27 वर्ष पहले तलाक दे दिया था और ग्लैमरस अभिनेत्री वेरोनिका लारियो से शादी कर ली थी लेकिन अब उनके वैवाहिक जीवन में समस्याएँ चल रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इटली में ख़ूबसूरत सेक्रेटरी'25 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना माफ़ी नहीं माँगी: बरलुस्कोनी04 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना बरलुस्कोनीः एक चर्चित व्यक्ति03 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना 'बरलुस्कोनी ने खेद जताया'03 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त11 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी29 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||