|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी
इटली के चर्चित प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वे अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर लौटे हैं. नहीं, उन्हें कोई समस्या नहीं थी. वे अपनी झुर्रियों को छुपाना चाहते थे. हालांकि वे कह रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ़ आँखों के आसपास ही सर्जरी करवाई है लेकिन किसी को भरोसा नहीं हो रहा क्योंकि उनका चेहरा बता रहा है कि बात उससे कुछ अधिक है. अटकलें पिछले कुछ हफ़्तों में जिस तरह प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी सार्वजनिक जीवन से ग़ायब हुए उसके चलते तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. उन्होंने अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.
67 साल के प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी ने वापस लौट कर कहा कि वे स्वस्थ्य हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं है. फिर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना वज़न कुछ कम कर लिया है. लेकिन बाद में उन्होंने मान लिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है लेकिन ''सिर्फ़ आँखों के आसपास.'' दरअसल पिछले हफ़्ते इटली के एक अख़बार ने पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी की तस्वीर प्रकाशित की और लोग सहमत थे कि उनके चेहरे की पूरी प्लास्टिक सर्जरी हुई है. हालांकि प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी ने एक पत्रकार वार्ता में इस बात से इंकार किया कि उनके चेहरे की कोई बहुत ज़्यादा प्लास्टिक सर्जरी हुई है. मीडिया की चर्चा में कहा गया कि कई डॉक्टरों ने मिलकर सर्जरी की है लेकिन प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी का कहना था कि यह केवल एक डॉक्टर का काम था और वे उस डॉक्टर का नाम बताने को तैयार थे. उन्होंने बताया तो नहीं लेकिन मीडिया में चर्चा है कि दिसंबर के आखिर में यह ऑपरेशन स्विट्ज़रलैंड के एक डॉक्टर ने किया है. चर्चा अब चर्चा है कि वे दिख कैसे रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनके चेहरे और गले की अच्छी ख़ासी सर्जरी हुई है. एक अख़बार ने पूछा है, ''उनकी झुर्रियों का क्या हुआ?'' इस अख़बार का कहना है कि इस नए रुप का संबंध प्रधानमंत्री बरलुस्कोनी की पार्टी की दसवीं वर्षगाँठ से है. अख़बार का कहना है, ''उनकी पार्टी की दस साल की राजनीतिक सफलता के लिए उन्होंने अपने आपको एक तोहफ़ा दिया है.'' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||