BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 जुलाई, 2006 को 19:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्लुस्कोनी पर धोखाधड़ी का मुक़दमा
बर्लुस्कोनी
बर्लुस्कोनी का कहना है वे जज के राजनीतिक पूर्वाग्रहों का शिकार हैं
इटली के एक जज ने पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर पारिवारिक मीडिया कंपनी को लेकर की गई धोखाधड़ी के लिए मुक़दमा चलाने का फ़ैसला सुनाया है.

बर्लुस्कोनी उन 14 लोगों में से एक हैं जिन पर इटली के शहर मिलान में मीडिया कंपनी मीडियासेट की धोखाधड़ी के लिए जज फ़ैबियो पापारेला ने मुक़दमा चलाने को कहा है.

आरोप है कि 1994 से 1999 के बीच उन्होंने टेलीविज़न के प्रसारण अधिकार के बहाने खातों का ग़लत हिसाब किताब दिया, टैक्स की चोरी की और काले धन को सफेद बनाया.

मुक़दमा नवंबर में चलेगा. बर्लुस्कोनी इन सभी आरोपों का खंडन करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया.

बर्लुस्कोनी, जिन्होंने अप्रैल में हुए चुनाव से पहले पाँच साल तक मध्य-दक्षिण मार्गी सरकार का नेतृत्व किया, मानते हैं कि वे वामपंथी जज के राजनीतिक पूर्वाग्रहों का शिकार हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के मामलों में छह बार अदालत का सामना कर चुके हैं.

तीन बार उन्हें दोषी पाया गया लेकिन या तो सज़ा उनकी अपील पर रद्द कर दी गई या फिर मामला सुनवाई के दौरान ही रद्द हो गया.

भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के ये मामले चार साल की जाँच से सामने आए हैं, जो मिलान के एक वकील ने की है.

इसके अनुसार विदेशी कंपनियों ने विदेशी कंपनी के सहारे अमरीकी टेलीविज़न और सिनेमा के अधिकार ख़रीदे फिर उसे मीडियासेट को बढ़ी हुई क़ीमतों पर बेच दिया ताकि इटली में टैक्स न चुकाना पड़े.

जज अभी भी एक और मामले की सुनवाई कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि दो अदालती मामलों में झूठी गवाही के लिए ब्रिटिश वकील को बर्लुस्कोनी ने घूस दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>