|
सार्कोज़ी के संग नहीं आएँगी ब्रूनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की गर्लफ्रेंड कार्ला ब्रूनी ने एक फ़्रांसीसी अख़बार से कहा है कि वो राष्ट्रपति के साथ भारत दौरे पर नहीं जाएँगी. निकोला सार्कोज़ी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. सार्कोज़ी के साथ ब्रूनी के आने की संभावना के बाद भारतीय राजनयिक हलकों में इस बात पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी उन्हें किस तरह का दर्जा दिया जाए. अब ब्रूनी ने फ़्रांसीसी अख़बार 'लिबरेशन' को बताया है कि उन्होंने सार्कोज़ी से शादी नहीं की है इसलिए वे किसी आधिकारिक यात्रा पर उनके साथ नहीं जा सकतीं. उनके इस बयान के बाद भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी राहत की साँस ले सकते हैं. पूर्व सुपर मॉडल ब्रूनी ने ये भी कहा है कि उन्हें अपने नए एलबम की रिकॉर्डिंग करानी है जिसके लिए उन्हें पेरिस में ही रुकना होगा. रोमांस ब्रूनी ने इस बात से इनकार किया कि वो गुपचुप तरीके से सार्कोज़ी से शादी कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने माना कि उनकी शादी की योजना है. भारत जाने के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था," मैं राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक यात्रा में शामिल नहीं हो सकती. हमनें कोई योजना भी नहीं बनाई थी." पिछले कुछ महीनों से सार्कोज़ी और ब्रूनी लगभग हर जगह साथ-साथ देखे जा रहे हैं. जब ये चर्चा शुरू हुई कि वो सार्कोज़ी के साथ भारत भी जा सकती हैं तो मीडिया में ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वो राष्ट्रपति के साथ ही किसी पाँच सितारा होटल के सूईट में रूकेंगी. प्रोटोकॉल भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी इस बात को लेकर परेशान थे कि उन्हें 'प्रथम महिला' का दर्जा दिया जाए या प्रतिनिधिमंडल का एक सदस्य मात्र माना जाए. सवाल ये भी उठे कि राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान ब्रूनी क्या राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत के दाहिनी ओर बैठेंगी? अधिकारियों का कहना है कि पहले ऐसा वाकया कभी नहीं आया जब कोई राष्ट्र प्रमुख अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आया हो और प्रोटोकॉल के नियम भी इस पहलू पर कुछ नहीं कहते. आधिकारिक तौर पर तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था लेकिन निजी तौर पर कई कूटनयिकों ने संकेत दिया था कि इस मुद्दे पर सरकार 'प्रोटोकॉल के झमेले' में फँस गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी की पार्टी को बहुमत मिला17 जून, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी को आरामतलबी पसंद नहीं16 मई, 2007 | पहला पन्ना शिराक ने सार्कोज़ी को सत्ता सौंपी16 मई, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी होंगे फ़्रांस के नए राष्ट्रपति06 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||