BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जनवरी, 2008 को 17:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सार्कोज़ी के संग नहीं आएँगी ब्रूनी
कार्ला ब्रूनी
पिछले कुछ महीनों से ब्रूनी और सार्कोज़ी लगभग हर जगह साथ-साथ देखे जा रहे हैं
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की गर्लफ्रेंड कार्ला ब्रूनी ने एक फ़्रांसीसी अख़बार से कहा है कि वो राष्ट्रपति के साथ भारत दौरे पर नहीं जाएँगी.

निकोला सार्कोज़ी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे.

सार्कोज़ी के साथ ब्रूनी के आने की संभावना के बाद भारतीय राजनयिक हलकों में इस बात पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी उन्हें किस तरह का दर्जा दिया जाए.

अब ब्रूनी ने फ़्रांसीसी अख़बार 'लिबरेशन' को बताया है कि उन्होंने सार्कोज़ी से शादी नहीं की है इसलिए वे किसी आधिकारिक यात्रा पर उनके साथ नहीं जा सकतीं.

 मैं राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक यात्रा में शामिल नहीं हो सकती. हमनें कोई योजना भी नहीं बनाई थी
कार्ला ब्रूनी

उनके इस बयान के बाद भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी राहत की साँस ले सकते हैं.

पूर्व सुपर मॉडल ब्रूनी ने ये भी कहा है कि उन्हें अपने नए एलबम की रिकॉर्डिंग करानी है जिसके लिए उन्हें पेरिस में ही रुकना होगा.

रोमांस

ब्रूनी ने इस बात से इनकार किया कि वो गुपचुप तरीके से सार्कोज़ी से शादी कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने माना कि उनकी शादी की योजना है.

भारत जाने के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था," मैं राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक यात्रा में शामिल नहीं हो सकती. हमनें कोई योजना भी नहीं बनाई थी."

पिछले कुछ महीनों से सार्कोज़ी और ब्रूनी लगभग हर जगह साथ-साथ देखे जा रहे हैं.

जब ये चर्चा शुरू हुई कि वो सार्कोज़ी के साथ भारत भी जा सकती हैं तो मीडिया में ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वो राष्ट्रपति के साथ ही किसी पाँच सितारा होटल के सूईट में रूकेंगी.

प्रोटोकॉल

भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारी इस बात को लेकर परेशान थे कि उन्हें 'प्रथम महिला' का दर्जा दिया जाए या प्रतिनिधिमंडल का एक सदस्य मात्र माना जाए.

सवाल ये भी उठे कि राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान ब्रूनी क्या राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत के दाहिनी ओर बैठेंगी?

अधिकारियों का कहना है कि पहले ऐसा वाकया कभी नहीं आया जब कोई राष्ट्र प्रमुख अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आया हो और प्रोटोकॉल के नियम भी इस पहलू पर कुछ नहीं कहते.

आधिकारिक तौर पर तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था लेकिन निजी तौर पर कई कूटनयिकों ने संकेत दिया था कि इस मुद्दे पर सरकार 'प्रोटोकॉल के झमेले' में फँस गई है.

मिस्र में निकोलस सारकोज़ी और कार्ला ब्रूनीगर्लफ़्रेंड से दुविधा...
सार्कोज़ी के साथ ब्रूनी के भी भारत पहुँचने की ख़बरों से चिंतित हैं अधिकारी...
ब्रूनी और सार्कोज़ीगर्लफ़्रेंड के कारण
फ़्रांस के राष्ट्रपति सार्कोज़ी की लोकप्रियता गर्लफ़्रेंड के कारण घट गई है.
निकोला सार्कोज़ीनिकोला सार्कोज़ी
फ्रांस के नए राष्ट्रपति सार्कोज़ी को यथार्थवादी नेता कहा जाता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>