|
सार्कोज़ी की पार्टी को बहुमत मिला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस में अंतिम चरण के संसदीय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसमें राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की मध्य दक्षिणपंथी यूएमपी पार्टी को बहुमत मिल गया है. पहले यूएमपी पार्टी को भारी बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंतिम परिणामों के मुताबिक नेशनल असेंबली में यूएमपी पार्टी को 314 सीटें मिली हैं. चुनाव में विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी ने सार्कोज़ी सरकार की कर बढ़ाने की योजना का जम कर विरोध किया और इसके फ़ायदे उसे मिले. हालाँकि जीत से वो दूर रही. सार्कोज़ी द्वारा प्रधानमंत्री चुने गए फ़्रैंकोई फ़िल्लन ने कहा कि नए नतीजे इसी ओर संकेत करते हैं कि जनता आधुनिकीकरण की सोशलिस्ट पार्टी की योजना से सहमत है. जीत का महत्व सार्कोज़ी को अपने महत्वाकांक्षी सामाजिक-आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए संसद में व्यापक समर्थन की ज़रूरत थी. उनकी एक योजना काम घंटे बढ़ाने का है जिससे फ़्रांसीसियों को ज़्यादा पैसे भी मिलेंगे. मौजूदा प्रधानमंत्री फ़्रैंकोई फ़िल्लन ने कहा है कि चुनाव से यह साबित हो गया है कि लोग पिछले गलतियों को दोहराना नहीं चाहते. सार्कोज़ी ने देश के साढ़े चार करोड़ मतदाताओं से उनकी मध्य दक्षिणपंथी पार्टी यूएमपी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी ताकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किए गए आर्थिक सुधारों के वादे को वो प्रभावी तरीके से पूरा कर सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें सार्कोज़ी को आरामतलबी पसंद नहीं16 मई, 2007 | पहला पन्ना शिराक ने सार्कोज़ी को सत्ता सौंपी16 मई, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी होंगे फ़्रांस के नए राष्ट्रपति06 मई, 2007 | पहला पन्ना जी-8: जलवायु परिवर्तन का मुद्दा रहेगा गर्म06 जून, 2007 | पहला पन्ना सार्कोज़ी और रोयाल के बीच मुक़ाबला22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||