|
सलमान ने गजनी को 'ब्लॉक बस्टर' कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुत कम हीरो सलमान ख़ान जैसे होंगे जो दूसरे हीरो की तारीफ़ करते नहीं थकते. सलमान ने रविवार को आमिर ख़ान की 'गजनी' देखी और आमिर को एक ही शब्द में कहा. 'ब्लॉक बस्टर, सुपर हिट'. बस इतना ही नहीं सलमान ने उनके सारे मिलने वालों से कह दिया कि उन्हें आमिर की गजनी बेहद पसंद आई. इतना ही नहीं, आमिर के 'आठ-पैक्स' की भी सलमान बहुत प्रशंसा करते हैं जबकि सब को पता है, सलमान पहले हीरो हैं जिन्होंने अपनी ज़ोरदार बॉडी का प्रदर्शन किया था. कहने का मतलब है, जहाँ इंडस्ट्री वाले एक-दूसरे से जलते हैं, वहां सलमान इतने साफ़-दिल इंसान हैं कि किसी और कलाकार की फ़िल्म को हिट कहने में दो बार नहीं सोचते. ******************************************************** आमिर ने गजनी नहीं देखी
आमिर ख़ान की गजनी की बात निकली तो आप को यह जान कर ताज्जुब होगा की इस फ़िल्म की फाइनल कॉपी का ट्रायल इंटस्ट्री में दो दिनों से हो रहा है लेकिन पाँच बार हुए ट्रायल में से एक भी आमिर ने नहीं देखा. इसका मतलब ये हुआ कि लोगों ने फ़ाइनल कॉपी देख ली लेकिन फ़िल्म के हीरो आमिर ख़ान ने खुद नहीं देखी है. आमिर फ़िल्म की रिलीज़ के आख़िरी दिनों की प्रमोशन में जुट गए हैं और क्योंकि उन्होंने डबिंग और मिक्सिंग के दौरान फ़िल्म कई बार देख ली है. उन्हें लगा वो एक बार, पब्लिसिटी और मार्केटिंग के काम से मुक्त हो जाएं तो आराम से फ़िल्म देख लेंगे. आप तो जानते ही हैं, आमिर जो काम करते हैं, उस काम में पूरी तरह से डूब जातें हैं. फिर चाहे वो काम फ़िल्म देखने या उसकी मार्केटिंग करने का ही क्यों ना हो. ******************************************************** शाहरुख़ ने डॉयलॉग लिखे
मानों ये ना मानो! अदित्य चोपड़ा की फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के कुछ डॉयलॉग शाहरुख़ खा़न ने भी लिखे हैं. फ़िल्म के अंत में रोलिंग टाइटल के वक़्त सूरी (शाहरुख़ ख़ान) और तानी (अनुष्का शर्मा) के हनीमून की तस्वीरें स्क्रीन पर देखने को मिलती हैं. हर तस्वीर कहाँ खींची गई है और उस जगह के बारे में जो कॉमेंट्री सूरी देते हैं, वो सारे डॉयलॉग शाहरुख़ ख़ान ने लिखे हैं. लेखक निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने वो तस्वीरें शाहरुख़ ख़ान को ईमेल कर दी थीं. अपने लैपटॉप पर उन फ़ोटो को देख शाहरुख़ ख़ान ने कुछ मिनटों में सारे डॉयलॉग लिख डाले. वो सभी आदित्य को पसंद आए, इसलिए शाहरुख़ ने आधे घंटे में उन डॉयलॉग की डबिंग भी ख़त्म कर दी. ********************************************************* राजेश खन्ना की पोल खुली
पता नहीं इसे आप राजेश खन्ना के काम करने का जुनून कहेंगे या उनके निर्देशक, राकेश सांवत (राखी सांवत के भाई) की बेवकूफ़ी, मगर उनकी फ़िल्म 'वफ़ा' के बारे में बाते करते हुए राकेश ने कुछ राज़ की बात भी बता डाली. जब राजेश खन्ना और फ़िल्म की हीरोइन, लैला ख़ान उर्फ़ सारा ख़ान पर एक बेडरूम सीन फ़िल्माया जा रहा था तब राकेश ने राजेश खन्ना से कहा कि उस सीन के बीच उन्हें 'अस्थमा' का दौरा पड़ता है इसलिए वो अपनी बीवी, यानी लैला को छोड़ कर अपने 'इनहेलर' को ढ़ूंढ़ते हैं, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ होती है. निर्देशक का कहना था कि जब वो सीन के बीच में अटैक, अटैक बोलें तो राजेश खन्ना को इशारा होगा कि अपनी बीवी को अपने बाहों से छोड़कर इनहेलर लेने लगे. लेकिन कैमरा ऑन हुआ और बेडरूम सीन की शूटिंग शुरू हुई तो अटैक, अटैक चिल्लाने के बावजूद काका (राजेश) ने लैला को छोड़ा ही नहीं. राकेश सावंत को सीन 'कट' बोलना पड़ा और पूरा सीन दोबारा शूट करना पड़ा. शायद एक सुपर स्टार राजेश खन्ना ने अटैक-अटैक इशारे का मतलब उलटा समझ लिया की बीवी पर अटैक करो. ********************************************************** शाहिद की परेशानी
चलो, सोचो, जिस हफ़्ते 'रब ने बना दी जोड़ी', रिलीज़ हुई थी. उस पूरे हफ़्ते वो फ़िल्म हिट होगी या फ़्लॉप, इसकी चिंता सब से ज़्यादा किसे सता रही थी? आदित्य चोपड़ा, शाहरूख़ ख़ान और फ़िल्म से ज़ुड़े सारे लोगों को इस बात की चिंता थी और होना स्वाभाविक भी था, लेकिन फ़िल्म से बिल्कुल जुड़े नहीं होने के बावजूद शाहिद कपूर को बहुत चिंता थी कि ये फ़िल्म हिट हो जाएगी या पिट जाएगी. दिन में वो दस बार अपने निर्माता दोस्तों को फ़ोन करके पूछते थे कि फ़िल्म चल गई या पिट गई. पता नहीं क्यों मगर शाहिद को इंडस्ट्री वाले पहले तीन चार दिन बोलते रहे कि फ़िल्म फ़्लॉप हो गई है मगर वो मानने को तैयार नहीं थे. अंत में शाहिद की सोच सही साबित हुई और वो इस बात से नहीं कि उनका फ़ैसला सही गया है बल्कि वो इस बात से ख़ुश हुए कि इंडस्ट्री को एक हिट फ़िल्म मिल गई. ********************************************************* रानी 'चेनाब गांधी' में नहीं
रानी मुखर्जी ने संजय लीला भंसाली की 'चेनाब गांधी' में काम करने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन मुख्य भूमिका विद्या बालन को मिली. रानी और संजय 'ब्लैक' में एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं. वैसे चिनाब गांधी का निर्देशन संजय खुद नहीं करेंगे. उनके सहायक उस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. लेकिन संजय लीला भंसाली अगर फ़िल्म के निर्माता होते तो फ़िल्म की बात ही कुछ और होती है. लेकिन रानी मुखर्जी नई फ़िल्म में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं है. संजय ने रानी को मेन रोल न देते हुए साइड रोल दिया जो रानी को गवारा नहीं था. |
इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ अपने आपको 'रब दे...' के सूरी जैसा मानते हैं 15 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिल गए हैं आमिर ख़ान08 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....01 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस भगवान भरोसे चमत्कार भी नहीं24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म प्रोमोशन का नया तरीक़ा 07 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान यशराज कैम्प में13 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अक्षय कुमार हैं नए शहंशाह25 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस करीना हरिद्वार में, सैफ़ बैंकॉक में02 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||