|
करीना हरिद्वार में, सैफ़ बैंकॉक में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करीना कपूर इन दिनो हरिद्वार में हैं. नहीं नहीं, किसी पाठ-पूजा के लिए नहीं. करीना वहाँ यश चोपड़ा की फ़िल्म 'टशन' की शूटिंग करने वहाँ गई हैं. इस शूटिंग में उनके साथ सैफ़ अली ख़ान नहीं हैं. शायद इसीलिए हरिद्वार जाने से पहले करीना बैंकॉक गईं, जहाँ सैफ़ हैं. बैंकॉक में सैफ़ कुणाल कोहली की नई फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. करीना से याद आया कि उन्होंने आज तक किसी म्यूज़िक वीडियो में काम नहीं किया है. लेकिन बहुत जल्द हम करीना का म्यूज़िक वीडियो देखेंगे. दरअसल, ये एक हेल्थकेयर ब्रांड का प्रमोशन वीडियो है, जिसकी शूटिंग एक म्यूज़िक वीडियो की तरह की गई है. इस वीडियो की शूटिंग संगीत सिवान ने की है और गाना इरशाद कामिल ने लिखा है. इससे पहले, इरशाद कामिल ने करीना की ‘जब वी मैट’ और ‘चमेली’ के गाने लिखे हैं. गाने का संगीत प्रीतम का है. ******************************************************************* आख़िरकार मीडिया वालों ने सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ को अलग करवा दिया. प्रेस में ख़बर है कि सलमान और कैटरीना अब दोस्त नहीं हैं, उन दोनों में अनबन हो गई है.
लेकिन सच तो ये है कि सलमान और कैटरीनी अब भी एक-दूसरे को चाहते हैं. कैटरीना करीब डेढ़ महीने से ऑस्ट्रेलिया में ‘सिंग के किंग’ की शूटिंग कर रही हैं. उनकी हर रोज़ सलमान से बात होती है. एक अख़बार को कहीं से ख़बर मिली कि सलमान और कैटरीना के बीच कुछ झगड़ा चल रहा है. जब उस अख़बार ने इस बात की सच्चाई सलमान और कैटरीना से जानने की कोशिश की तो दोनों ने बात करने से मना कर दिया. बस क्या था. उस अख़बार में ख़बर छप गई कि अब वो दोनों ब्वायफ़्रेंड और गर्लफ्रेंड नहीं हैं. सलमान ने अपने एक निर्माता को कहा, “ये मीडिया भी अजीब है. पहले इन्होंने खुद-ब-खुद हम दोनों रिश्ता तोड़ दिया और अब हमीं दोनों से बात करने की कोशिश में लगे हैं.” ******************************************************************* संगीतकार श्रवण राठौड़ के खिलाफ़ उनके पार्टनर प्रकाश पांगे ने निर्माताओं की एसोसिएशन आईएमपीपीए में शिकायत दर्ज कराई है. पांगे का कहना है कि उन दोनों ने मिलकर एक फ़िल्म ‘काश....मेरे होते’ शुरू की. अब जब फ़िल्म खत्म हो गई है तो श्रवण ने उनसे काग़ज पर साइन करवा लिया, लेकिन उनके रुपए नहीं दिए हैं. प्रकाश पांगे ने आईएमपीपीए से मध्यस्थता कर उनके कुछ लाख रुपए श्रवण से दिलाने की गुहार लगाई है. काश...ऐसा नहीं होता. ******************************************************************* ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है. ‘आ जा नच ले’ से पहले माधुरी दीक्षित को अमरीका के लोकप्रिय टेलीविज़न सीरियल ‘वेस्ट विंग’ में रोल ऑफ़र हुआ था.
ये वही सीरियल है जिस में मार्टिन शीन अमरीकी राष्ट्रपति का रोल निभा रहे हैं. लेकिन उसी वक़्त माधुरी को पता चला कि वे दोबारा माँ बनने वाली हैं और उन्हें सीरियल में काम करने से इनकार करना पड़ा. उस सीरियल के लिए माधुरी दीक्षित को शूटिंग के दिनों डेनवर की बजाय लॉस एंजेलिस में रहना पड़ता, जिसके लिए वे तैयार नहीं थीं. ******************************************************************* सलमान ख़ान के पास करोड़ों रुपए हैं, ये तो सब जानते हैं. मगर उनका छोटा भाई सुहैल ख़ान भी कुछ कम नहीं है.
बीस करोड़ रुपए का मालिक सुहैल भी है. बात ऐसी है कि सुहैल के साथ इंडियन फ़िल्म्स (जिन्होंने ‘वेलकम’ के वर्ल्ड राइट्स खरीदे हैं) दो फ़िल्में बना रहा है. इन दो फ़िल्मों का बजट 60 करोड़ रुपए है. इन साठ करोड़ रुपए में से 20 करोड़ रुपए इंडियन फ़िल्म्स से सुहैल को मिल भी चुके हैं. अब सुना जा रहा है कि सुहैल इंडियन फ़िल्म्स से बजट बढ़ाने की बात करने वाले हैं. यानी कि सुहैल और अमीर बनने वाले हैं. कम से कम कुछ समय तक तो, क्योंकि जो रुपए उन्हें मिलेंगे वो तो फ़िल्म बनाने में खर्च हो जाएँगे. दो फ़िल्मों में एक ‘पार्टनर’ का सीक्वल होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'शोले नहीं देखता तो निर्देशक नहीं बनता'18 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान 17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में जमा मेले का रंग14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड में फिर छाने लगा बंगाल का जादू14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तान ने क्यों रोका क़ाफ़िला का प्रदर्शन?13 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जापानी फ़िल्म लोकार्नो में सम्मानित12 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||