BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 17:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ

आमिर ख़ान-शाहरुख़ ख़ान
लक बाइ चांस में दोनों ख़ान दिखेंगे
अगर आप सोच रहे थे कि आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान एक साथ किसी फ़िल्म में नहीं आ सकते, तो आप ग़लत हैं. दरअसल दोनों ने एक साथ एक फ़िल्म कर भी ली है.

चौंक गए. फ़िल्म है ज़ोया अख़्तर की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म लक बाइ चांस. इस फ़िल्म में शाहरुख़ और आमिर दोनों ने स्पेशल अपिरयरेंस दिया है.

हाँ, ये बात ज़रूर है कि दोनों एक साथ एक फ़्रेम में नज़र नहीं आएँगे. लेकिन ये भी सही है कि एक ही फ़िल्म में दर्शकों को दोनों ख़ान दिख जाएँगे.

इससे पहले शाहरुख़ की फ़िल्म ओम शांति ओम में निर्देश फरहा ख़ान ने 32 सितारों को लेकर टाइटिल सांग फ़िल्माया था.

उस गाने में आमिर को भी शामिल होने का निमंत्रण मिला था लेकिन आमिर ने तारीख़ की समस्या का हवाला देते हुए मना कर दिया था. ख़ैर लक बाइ चांस में तो दोनों दिख जाएँगे.

****************************************************************

एक्टर जावेद अख़्तर

लक बाइ चांस की बात चली तो आप को बता दें कि उस फ़िल्म में लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर भी बतौर एक्टर नज़र आएँगे.

जावेद अख़्तर ने दिल्ली 6 में भी एक भूमिका की है

सिर्फ़ उस फ़िल्म में ही नहीं जावेद अख़्तर राकेश मेहरा की नई फ़िल्म दिल्ली6 में भी एक छोटी भूमिका निभा रहे हैं.

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जावेद अख़्तर स्टार बनने में लगे हैं. ऐसा नहीं है. गाने लिखने के अलावा जावेद साहब तो इन दिनों एक कहानी पर मेहनत कर रहे हैं.

जबसे सलीम-जावेद की जोड़ी टूटी, तबसे जावेद अख़्तर ने कहानी और पटकथा लिखना कम कर दिया था और गाने ज़्यादा लिखने लगे. अब बहुत वर्षों बाद जावेद साहब ने कहानी लिखने के लिए कलम उठाई है.

****************************************************************

पूनम को मिली यशराज की फ़िल्म

पूनम ढिल्लन अभिनय के क्षेत्र में वापस उतर आई हैं. उन्होंने यश चोपड़ा की नई फ़िल्म साइन की है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं.

पूनम ढिल्लन को संजय कूपर ने भी साइन करने की कोशिश की थी

अभी फ़िल्म का टाइटिल नहीं रखा गया है. वैसे इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी निभा रहे हैं. पूनम ढिल्लन ने अपना करियर यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फ़िल्म नूरी से शुरू किया था.

हालाँकि उससे पहले त्रिशूल में एक छोटी भूमिका की थी और उन पर मशहूर गाना गापुची गापुची गम गम फ़िल्माया गया था.

यश चोपड़ा की नई फ़िल्म साइन करने से पहले संजय कपूर ने बतौर निर्माता अपनी पहली फ़िल्म इट्स माइ लाइफ़ में हरमन बवेजा की माँ की भूमिका पूनम को ऑफ़र की थी लेकिन पूनम ने प्रस्ताव ठुकरा दिया.

यश चोपड़ा की फ़िल्म क्रिकेट पर आधारित है. अब देखना है कि इस मैदान पर पूनम बैटिंग करती हैं या बॉलिंग.

****************************************************************

टाइटिल पर माथापच्ची

सैफ़ अली ख़ान की नई फ़िल्म तो तैयार है लेकिन अब तक उन्हें सही टाइटिल नहीं मिला है. इस फ़िल्म के निर्देशक हैं इम्तियाज़ अली.

सैफ़ की फ़िल्म के निर्देशक हैं इम्तियाज़ अली

इम्तियाज़ की पिछली फ़िल्म थी जब वी मेट. इसी की तर्ज़ पर इम्तियाज़ ने इस फ़िल्म का नाम भी आधा हिंदी और आधा अंग्रेज़ी में सोचा है.

उन्होंने दो टाइटिल को शॉर्टलिस्ट किया है- आजकल और लव आजकल. सैफ़ अली के साथ इस फ़िल्म के निर्माण में ईरोज़ भी भागीदार है. ईरोज़ को लव आजकल टाइटिल ज़्यादा पसंद है, जो सैफ़ को भी सही लगता है.

इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान के साथ दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं.

****************************************************************

निर्देशन और अभिनय

इस फ़िल्म में कुणाल इमरान के दोस्त की भूमिका में हैं

कुणाल रॉय कपूर ने द प्रेसिडेंट इज़ कमिंग का निर्देशन किया था. लेकिन वे आमिर ख़ान की फ़िल्म डेल्ही बेली में बतौर हीरो नज़र आएँगे.

दरअसल कुणाल स्टेज कर चुके हैं और एक्टिंग उनका पहला प्यार है.

ये फ़िल्म तीन दोस्तों की कहानी है जिसमें मुख्य भूमिका आमिर के भांजे इमरान ख़ान निभा रहे हैं.

कुणाल इमरान के एक दोस्त की भूमिका निभाएँगे. फ़िल्म का निर्देशन पुराने अभिनेता रमेश देव और सीमा देव के बेटे अभिनय देव कर रहे हैं.

****************************************************************

नाना की फ़िल्म का मसला

नाना पाटेकर की फ़िल्म हॉर्न ओके प्लीज़ पिछले शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन एक बार फिर ऐसा नहीं हो सका.

रिपोर्ट है कि नाना ने तीन करोड़ रुपए फ़ीस ली है

ये तीसरी या चौथी बार है कि फ़िल्म पैसों की कमी की वजह से रिलीज़ नहीं हो पाई. फ़िल्म के निर्माता समी सिद्दीक़ी को फ़ाइनेंसरों को क़रीब सात करोड़ रुपए चुकाने हैं.

लेकिन फ़िल्म के सैटेलाइट राइट के अलावा और कोई राइट नहीं बिके हैं. सिद्दीक़ी को लेनदारों के साथ-साथ नाना की फ़ीस का भी कुछ हिस्सा देना बाक़ी है.

मानों या न मानों नाना ने इस फ़िल्म में काम करने के लिए तीन करोड़ रुपए लिए हैं.

आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
सलमान ख़ानपीछे नहीं रहेंगे सलमान
लगातार कई फ़्लॉप फ़िल्मों से निराश अब सल्लू मियाँ किसी से पीछे नहीं रहेंगे.
सलमान ख़ानसलमान की सादगी
फ़िल्म इंडस्ट्री की परंपरा के उलट सलमान ने 'गजनी' को 'ब्लॉक बस्टर' क़रार दिया.
शाहरुख़ ख़ानअसल जिंदगी के सूरी
शाहरुख़ का कहना है कि जिंदगी में वो 'रब ने बना दी जोड़ी' के सूरी जैसे हैं.
आमिर ख़ानहिल गए हैं आमिर
आमिर मुंबई हमलों से हिल गए हैं. उन्होंने गजनी का प्रोमोशन आगे खिसका दिया.
कैलाश खेरज़िंदगी तो चलती है...
चर्चित गायक कैलाश खेर ने वो कर दिखाया जो शायद बहुत कम लोग करते.
कटरीना कैफ़नहीं हुआ चमत्कार
भगवान भरोसे रहना कितना नुकसानदेह हो सकता है. ये कटरीना से पूछिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
मंच पर बंटवारे का दर्द और ताज़ा हालात
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रहमान ने रचा इतिहास
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नहीं चढ़ा स्टारडम का रंग: दीपिका
11 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन के साथ राष्ट्रपति ओबामा
11 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नए साल में शाहरुख़ का संकल्प
08 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
द डार्क नाइट को पाँच पुरस्कार
08 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बुश को बॉलीवुड की विदाई भेंट!
08 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>