BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जनवरी, 2009 को 23:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश को बॉलीवुड की विदाई भेंट!

फ़िल्म का पोस्टर
फ़िल्म को वृत्तचित्र की नकल की तरह बनाया गया है
अमरीका के निवर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भारतीय सिनेमा जगत अनूठे ढंग से विदाई देने जा रहा है. और ये है बुश के 'कुख्यात कारनामों' पर बनी एक फ़िल्म.

फ़िल्म का नाम है, 'द प्रेसिडेंट इज़ कमिंग' और ये शुक्रवार रिलीज़ हो रही है.

यह फ़िल्म अनुभव पाल के इसी नाम के नाटक पर आधारित है और इसमें जॉर्ज बुश की 2006 में हुई भारत यात्रा का ज़िक्र है. इस यात्रा के दौरान बुश की मुलाक़ात राजनीतिज्ञों और कूटनीतिज्ञों के अलावा कुछ युवाओं से भी हुई थी.

और इसी मुलाक़ात के ज़िक्र के साथ ही सच्चाई ख़त्म हो जाती है और कल्पना की उड़ान शुरु हो जाती है.

फ़िल्म की कहनी में एक ऐसी प्रतियोगिता का ज़िक्र है जिसमें 30 वर्ष से कम उम्र के एक ऐसे युवा का चयन होना है जो अमरीकी राष्ट्रपति से हाथ मिलाएगा.

बस छह युवाओं के बीच यह प्रतिस्पर्धा शुरु हो जाती है कि यह अवसर किसके हाथ आएगा.

फ़िल्म के निर्माता रमेश सिप्पी बताते हैं, "यह एक काल्पनिक फ़िल्म है और हास्य फ़िल्म है. राष्ट्रपति युवा भारतीयों से मिलना चाहते हैं और भारतीय इस मुलाक़ात के लिए कितने आतुर हो जाते हैं."

वे बताते हैं, "कहानी उन किरदारों के बीच घूमती है जो राष्ट्रपति से हाथ मिलाने को उत्सुक हैं और उनके बीच कैसे संबंध बनते-बिगड़ते हैं और ईर्ष्या जन्म लेती है."

नाटक से फ़िल्म तक

फ़िल्म में एक ओर बुश के कुख्यात कारनामों या कमज़ोरियों का मज़ा लिया गया है दूसरी ओर भारतीय उन्माद का भी उपहास उड़ाया गया है.

हालांकि भारतीय नाटकों में राजनीतिक व्यंग्य कोई नई बात नहीं है लेकिन यह पहली बार है कि इस तरह की कोई फ़िल्म बनाई गई है.

 ऐसा लगता है कि अब भारत में लोग फ़िल्मों में हल्के फ़ुल्के व्यंग्य के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि यह फ़िल्म लोगों को पसंद आएगी
कुणाल रॉय कपूर, निर्देशक

फ़िल्म के निर्देशक कुणाल रॉय कपूर, जिन्होंने नाटक का भी निर्देशन किया था, कहते हैं, "ऐसा लगता है कि अब भारत में लोग फ़िल्मों में हल्के फ़ुल्के व्यंग्य के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि यह फ़िल्म लोगों को पसंद आएगी."

वे बताते हैं कि इस फ़िल्म को मॉक्यूमेंटरी (एक झूठे वृत्तचित्र की तरह) फ़िल्माया गया है और इससे फ़िल्म को एक और नया आयाम मिलता है.

जो छह चरित्र इस फ़िल्म में दिखाए गए हैं, वो प्रतियोगिता के लिए एक दिन अमरीकी दूतावास में बिताते हैं. इनमें एक शेयरदलाल है, एक सॉफ़्टवेयर गुरु है, एक उपन्यासकार-कार्यकर्ता है, एक अरबपति की बेटी है, एक भाषा सिखाने वाला है और एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो ज़्यादा अंग्रेज़ी नहीं बोल पाता.

इस फ़िल्म के लिए कई पात्रों को नाटक से ही ले लिया गया है जो अभी भी मंचित हो रहा है.

फ़िल्म में जॉर्ज बुश की भारत यात्रा की वास्तविक दृश्यों का भी उपयोग किया गया है.

रमेश सिप्पी कहते हैं कि यह फ़िल्म जॉर्ज बुश का उपहास नहीं करती लेकिन उनकी कमज़ोरियों का मज़ा लेती है.

निर्देशक कपूर कहते हैं कि फ़िल्म के कुछ दृश्य राजनीतिक रुप से सही नहीं कहे जा सकते लेकिन वे हल्के-फ़ुल्के हैं और उनका उद्देश्य मनोरंजन करना ही है.

पहले इस फ़िल्म को 28 नवंबर को रिलीज़ होना था लेकिन मुंबई में हुए हमलों की वजह से इसके रिलीज़ में विलंब किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश की भारत यात्रा पर बनी कॉमेडी फ़िल्म
26 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे
05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
राष्ट्रपति पद की दौड़ में पैरिस हिल्टन!
06 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जॉर्ज बुश के पीछे पड़ी कोंकणा!
19 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सबसे बड़े मूर्ख' माइकल जैक्सन
02 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुनाव के मौक़े पर मूर की डॉक्यूमेंटरी
31 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>