BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 अगस्त, 2008 को 22:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति पद की दौड़ में पैरिस हिल्टन!
पैरिस हिल्टन
पैरिस हिल्टन का खिलंदड़ापन उन्हें हमेशा चर्चा में रखता है
अमरीका की रईस अभिनेत्री और मॉडल पैरिस हिल्टन ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहस में शमिल होते हुए एक नकली प्रचार फ़िल्म में जॉन मैक्केन की ख़ूब खिल्ली उड़ाई है.

इंटरनेट पर जारी यह प्रचार फ़िल्म दरअसल रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन की उस टिप्पणी का जवाब है जिसमें उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा की तुलना पैरिस हिल्टन से कर दी थी.

एक धनी परिवार की वारिस पैरिस हिल्टन की हालांकि राजनीति में कोई रुचि नहीं रही है लेकिन मज़ाक के रुप में तैयार उनकी यह फ़िल्म बताती है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की सोच रही हैं.

दरअसल जॉन मैक्केन ने अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा के बारे में कह दिया था कि वे तो छोटे मोटे सेलिब्रिटी हैं, पैरिस हिल्टन या ब्रिटनी स्पियर्स की तरह.

अब पैरिस हिल्टन की बारी आई है तो उन्होंने जॉन मैक्केन को 'झुर्रिदार और सफ़ेद बालों वाला' कहा है.

हिल्टन की ऊर्जा नीति

यह फ़िल्म एक कॉंमेडी वेबसाइट 'फ़नी ऑर डाई' पर मौजूद है.

जॉन मैक्केन और बराक ओबामा
मैक्केन (बाएँ) ने अपने प्रतिद्वंद्वी ओबामा का मज़ाक उड़ाने के लिए उनकी तुलना पैरिस हिल्टन से कर दी थी

इसमें पैरिस हिल्टन एक स्विमिंग पुल के किनारे स्विम सूट पहने कुर्सी पर लेटी हुई हैं और कहती हैं, "मेरा प्रचार करने के लिए शुक्रिया, सफ़ेद बालों वाले छबीले."

वे कहती हैं, "मैं अमरीका को बताना चाहती हूँ कि मैं अब नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हूँ."

इस फ़िल्म की शुरुआत में जॉन मैक्केन के बारे में कहा जाता है, "दुनिया के सबसे पुराने सेलिब्रिटी, जैसे कि सुपर बूढ़े, इतने बूढ़े कि याद कर सकें डांस करना पाप माना जाता था और बियर को डोल में परोसा किया जाता था."

इस फ़िल्म में जब पैरिस हिल्टन जॉन मैक्केन के बारे में बात करती हैं तो स्क्रीन पर 'स्टार वार्स' के पात्र योडा, केएफ़सी के बूढ़े व्यक्ति और टीवी शो 'गोल्डन गर्ल्स' के पात्रों की तस्वीरें उभरती हैं.

ड्राइविंग पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करने के लिए 23 दिनों की जेल की सज़ा काट चुकीं पैरिस हिल्टन ने इस फ़िल्म में अपनी 'ऊर्जा नीति' के बारे में भी बातें की हैं.

उन्होंने जॉन मैक्केन के 'अपतटीय तेल उत्पादन' और बराक ओबामा की 'ऊर्जा तकनीक को बढ़ावा देने की नीति' को मिलाकर काम करने की बात करती हैं.

 यह देश के समय की बर्बादी है और ऐसे समय में लोगों का ध्यान बँटाने की कोशिश है जब लोगों की नौकरी जा रही है और लोग बेघर हो रहे हैं
कैथी, पेरिस हिल्टन की माँ

वे कहती हैं, "अब ऊर्जा संकट ख़त्म और आपसे मुलाक़ात होगी राष्ट्रपति चुनाव की बहसों में."

जॉन मैक्केन के प्रचार तंत्र के प्रवक्ता टकर बाण्ड्स ने पैरिस हिल्टन की इस फ़िल्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "हालांकि पैरिस हिल्टन उतनी बड़ी सेलिब्रिटी नहीं हैं जितने बड़े बराक ओबामा हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा नीति ज़रुर बेहतर है."

पैरिस हिल्टन की माँ कैथी ने अपने पति के साथ मिलकर जॉन मैक्केन के प्रचार के लिए इस साल की शुरुआत में 4,600 डॉलर का दान दिया था.

कैथी ने इस फ़िल्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह देश के समय की बर्बादी है और ऐसे समय में लोगों का ध्यान बँटाने की कोशिश है जब लोगों की नौकरी जा रही है और लोग बेघर हो रहे हैं."

पेरिस हिल्टन'बहुत यातना झेली मैंने'
पेरिस हिल्टन ने कहा है कि जेल में बिताए दिन बहुत पीड़ादायी थे.
पेरिस हिल्टनऑनलाइन अपील
जेल की सज़ा माफ़ करने के लेकर पेरिस हिल्टन ने की 'ऑनलाइन अपील'.
इससे जुड़ी ख़बरें
पेरिस से 'बेहतर बर्ताव' को लेकर सवाल
13 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दोबारा जेल भेजी गईं पेरिस हिल्टन
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरिस हिल्टन को फिर जेल भेजा गया
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरिस हिल्टन ने शुरू की जेल की सज़ा
04 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा
05 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>