|
'बहुत मानसिक यंत्रणा झेली मैंने' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेल से रिहा होने के बाद सीएनएन को दिए अपने पहले इंटरव्यू में पेरिस हिल्टन ने कहा कि जेल में उन्होंने ‘मानसिक यंत्रणा’ से भरे दिन बिताए. सीएनएन टीवी चैनल के मशहूर कार्यक्रम ‘लैरी किंग लाइव’ में बातचीत के दौरान पेरिस हिल्टन ने कहा,"वो क्षण बहुत पीड़ादायक थे लेकिन मेरा मानना है कि भगवान हर चीज़ किसी वजह से ही करता है." पेरिस हिल्टन ने कहा कि अब वो पार्टियों में कम जाएंगी और एक ‘ज़्यादा ज़िम्मेदार मॉडल’ की तरह काम करेंगी. जेल से निकलने के बाद दिए अपने पहले इंटरव्यू में पेरिस हिल्टन ने कहा कि वो चाहती थीं कि लोगों को पता चले कि वो किस दौर से गुजरीं. एक घंटे चली बातचीत में उन्होंने कहा,“इस अपराध के हिसाब से मुझे दिया गया दंड ठीक नहीं था. मुझे जेल नहीं भेजा जाना चाहिए था.” पुर्नमूल्यांकन का अवसर हिल्टन ने कहा कि एक तरह से जो हुआ उनकी बेहतरी के लिए हुआ क्योंकि इसने उन्हें अपनी अब तक की ज़िंदगी पर एक और नज़र डालने का अवसर दिया. पेरिस हिल्टन ने कहा,“मैंने महसूस किया कि ये मेरे लिए एक नई शुरुआत है. जेल में बैठकर मैंने ख़ुद को जानने की कोशिश की और सोचा कि मैं कौन हूँ और मैं क्या करना चाहती हूँ.” उन्होंने कहा कि अपने प्रशंसकों के पत्र मिलने से वो बहुत उत्साहित हुईं. इन प्रशंसकों में इराक़ में काम कर रहे अमरीकी सैनिक भी शामिल थे. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया,“इस अनुभव से मैं परिपक्व हुईं हूँ. मुझे कई लड़कियों और उनकी माताओं के भी पत्र मिले हैं. मैं इन लड़कियों के लिए अच्छी ‘रोल मॉडल’ बनना चाहती हूँ.”
पेरिस हिल्टन ने कहा कि भविष्य में वो जेल से रिहा हुई औरतों के लिए एक आश्रय स्थल खोलना चाहती हैं. टेलीविज़न की दुनिया में जानामाना नाम लैरी किंग ने हिल्टन के बर्ताव को उलझन और घबराहटभरा बताया और कहा कि हिल्टन अपना अपराध मानने को तैयार नहीं थी. हिल्टन को तीन जून को 45 दिन की सज़ा सुनाई गई थी लेकिन जेल की भीड़भाड़ और अच्छे व्यवहार की वजह से उन्हें जल्दी रिहा कर दिया गया. पेरिस हिल्टन को पिछले साल सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था और उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. लेकिन लाइसेंस निलंबित किए जाने के बावजूद वे फिर गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गईं और उन्हें सज़ा सुनाई गई. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची26 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन ने शुरू की जेल की सज़ा04 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रिहा हिल्टन दोबारा अदालत में तलब08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस से 'बेहतर बर्ताव' को लेकर सवाल13 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेल से रिहा हुईं पेरिस हिल्टन26 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||