|
जेल से रिहा हुईं पेरिस हिल्टन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जेल में सज़ा काट रहीं चर्चित अमरीकी मॉडल पेरिस हिल्टन को 24 दिन के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें यह कहते हुए 24 दिन बाद ही रिहा कर दिया गया कि 'जेल में बहुत अधिक क़ैदी हैं और पेरिस हिल्टन का आचरण अच्छा' था. 26 वर्षीय पेरिस हिल्टन को घर लाने के लिए उनके माता-पिता कैथी और रिक लॉस एंजेल्स में लेनवुड सेंचुरी जेल पहुँचे. जेल के बाहर सोमवार की सुबह से ही पत्रकारों और फोटोग्राफ़रों का जमावड़ा लगा था. 45 दिनों के लिए जेल गईं पेरिस हिल्टन को पूर्व में चिकित्सकीय कारणों से तीन दिनों में ही रिहा कर दिया गया था. लेकिन जब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो उनको सज़ा सुनाने वाले न्यायाधीश ने उन्हें फिर से अदालत में हाज़िर होने के आदेश दिए. इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें पूरे 45 दिन की सज़ा जेल में काटनी होगी. आम क़ैदी न्यायाधीश ने यह भी कहा था कि उन्हें सज़ा के दौरान किसी भी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. जेल से बाहर आई हिल्टन दोबारा जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गई थीं जो अब सज़ा काटकर जेल से बाहर आई हैं. हिल्टन का बुधवार को लैरी किंग के सीएनएन टॉक में आने का कार्यक्रम है. टेलीविजन चैनल का कहना है कि हिल्टन को इस कार्यक्रम के लिए कोई रकम नहीं दी गई है. पेरिस हिल्टन को पिछले साल सितंबर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था और उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. लेकिन लाइसेंस निलंबित किए जाने के बावजूद वे फिर गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गईं और उन्हें सज़ा सुनाई गई. | इससे जुड़ी ख़बरें दोबारा जेल भेजी गईं पेरिस हिल्टन09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रिहा हिल्टन दोबारा अदालत में तलब08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन को फिर जेल भेजा गया09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन ने शुरू की जेल की सज़ा04 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन की 'ऑनलाइन अपील'09 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा05 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||