BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की भारत यात्रा पर बनी कॉमेडी फ़िल्म

फ़िल्म में इंडिया शाइनिंग के नारे पर भी ख़ासी चुटकी ली गई है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश जल्दी ही 'भूतपूर्व राष्ट्रपति' होने वाले हैं लेकिन बॉलीवुड में वो अभी भी छाए हुए हैं.

जल्दी ही रिलीज़ होने वाली फिल्म 'द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग' जॉर्ज बुश के इर्दगिर्द घूमती है. ये एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसका निर्माण किया है रमेश सिप्पी के बेटे रोहन सिप्पी ने.

'द प्रेसिडेंट इज़ कमिंग' अँग्रेज़ी में बनाई गई एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है. इस फिल्म का निर्देशन किया है कुणाल रॉय कपूर ने.

इससे पहले कुणाल ने इसी नाम से एक नाटक का निर्देशन भी किया था और इस नाटक को लिखा था अनुभव पाल ने.

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है कोंकणा सेन शर्मा ने. इस फिल्म में कोंकणा ने एक बंगाली लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता माया रॉय का किरदार निभाया है. वो उन छह नए ज़माने के भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली टोली में शामिल हैं जिनसे राष्ट्रपति बुश अपनी भारत यात्रा में हाथ मिलाने वाले हैं.

 इस फिल्म में काम करके मुझे काफी मज़ा आया.फिल्म की अवधि छोटी है और विषय काफी दिलचस्प, मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी
कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि "इस फिल्म में काम करके मुझे काफी मज़ा आया.फिल्म की अवधि छोटी है और विषय काफी दिलचस्प, मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी".

फ़िल्म में बड़े ही मनोरंजक अंदाज़ में दिखाया गया है कि राष्ट्रपति बुश अपनी भारत यात्रा में किस तरह से अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक मुलाकातों के अलावा कुछ युवा भारतीयों से भी मिलना चाहते हैं, यहीं से शुरु होता है इन युवाओं की तलाश का सिलसिला और इसी कड़ी में कई हंसाने और गुदगुदाने वाले किस्से इस फिल्म में दिखाए गए हैं.

इस फिल्म में 'इंडिया शाइनिंग' का काफ़ी मनोरंजक अंदाज़ में मज़ाक बनाया गया है.

कहानी के मुताबिक इन छह प्रतियोगियों में से एक कोंकणा सेन शर्मा को जॉर्ज बुश से हाथ मिलाने का मौका मिलता है और फिर किस तरह से नए ज़माने के भारत की विकास और भविष्य की योजनाओं की सच्चाई दिलचस्प अंदाज में बयान की जाती है.

फिल्म के साथ खास बात ये भी है कि पूरी फिल्म नई 2के डिजिटल प्लेटफॉर्म में शूट की गई है और फिल्म की अवधि 90 मिनट है.

फिल्म के प्रोड्यूसर रोहन सिप्पी ने बताया कि "हमें खुशी है कि हम भारत में पहली बार 2के डिजिटल सिनेमा के जरिए दर्शकों तक पहुंच रहे हैं, ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें इंडिया शाइनिंग के नारे के बारे में बड़े ही रोचक तरीके से बातचीत की गई है".

शिल्पा शेट्टीये कैसा जन्मदिन..
दुबई में जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा पाईं.
हरमनलालू से मिले हरमन
जब पहली बार लालू प्रसाद से मिले हरमन बवेजा तो दोनों के बीच ख़ूब रंग जमा.
राइमा- रियापर्दे पर भी वही किरदार
असली जीवन की बहनें रीमा और रिया सेन पर्दे पर यही किरदार निभाएँगी.
तब्बूछवि बदलेंगी तब्बू
तब्बू को लोग लंबे समय बाद हिंदी फ़िल्म में देखेंगे-वो भी कॉमिक रोल में.
शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानआमिर तूने क्यों किया
आमिर ने ब्लॉग में शाहरुख़ नाम के कुत्ते की बात की. लेकिन शाहरुख़ शांत हैं.
महेश भट्टवेश्या से अलग नहीं
जन्नत के एक विवादित डायलॉग पर बिंदास महेश भट्ट दिल खोलकर बोले.
जिया ख़ानजिया लागे हाँ
निशब्द में देसी लोलिता बनी जिया का दिल अब फ़िल्म इंडस्ट्री में लग गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लव गुरू' से नाराज़ अमरीका के हिंदू
18 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चर्च ने शूटिंग की अनुमति नहीं दी
17 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बापू पर गीत लिखना सबसे चुनौतीपूर्ण'
16 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर
15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>