BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 मई, 2008 को 00:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब हँसाने आ रही हैं तब्बू

तब्बू
तब्बू इससे पहले हेराफ़ेरी जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं
क्या आपको प्रीतम चक्रवर्ती का वो ख़ूबसूरत गाना याद है ‘इन दिनों दिल मेरा मुझसे ये कह रहा..तू जी ले ज़रा’. ये बात अभिनेत्री तब्बू पर भी लागू होती है.

बॉलीवुड की चहलकदमी से दूर तब्बू इनदिनों पूरी ठाठ-बाठ के साथ हैदराबाद में रह रही हैं.

इस बीच वे अमिताभ बच्चन और राहुल बोस जैसे सितारों के साथ फ़िल्में करने के लिए ना कह चुकी हैं. तब्बू ने शूजीत सरकार की ‘शू-बाइट’ और संजय छेल की ‘मान गए मुग़ल-ए-आज़म’ को ठुकराया (ये रोल अब मल्लिका शेरावत कर रही हैं.)

पर तब्बू के प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर है कि वो हर फ़िल्म को ना नहीं बोल रही हैं. उन्होंने आख़िरकर एक हिंदी फ़िल्म में काम करने के लिए हाँ कर दी है.

पिछले साल आई ‘चीनी कम’ के बाद ये उनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी. ‘सीज़न्स ग्रीटिंग्स’ नाम की ये फ़िल्म हल्की-फ़ुल्की कॉमेडी होगी जिसमें शहरों में रहने वाले लोगों के रिश्तों को समझने- परखने की कोशिश होगी.

तब्बू को निर्देशित करने वाले लकी निर्देशक होंगे विकी चोपड़ा जिन्होंने फ़िल्म ‘फ़ाइट क्लब’ बनाई थी. तब्बू एक ऐसी लड़की का रोल निभाएँगी जिसके पति ने उसे छोड़ दिया है और लड़की ये साबित करना चाहती हैं कि वो अपने पति के बगैर भी खुश रह सकती है.

तब्बू के क़रीबी लोगों का कहना है कि इन दिनों वे हल्के-फ़ुल्के अंदाज़ वाले किरदारों की तलाश में हैं.

******************************************************************

आइफ़ा में जलवा दिखाएँगे हरमन

अपने पहले लाइव शो के लिए अभिनेता हरमन बवेजा इन दिनों ख़ूब मेहनत कर रहे है ताकि उनके डांस का एक-एक स्टेप सही हो. हरमन कहते हैं, “ अब तक मैने या तो कैमरे के सामने डांस किया है या फिर बाथरूम में आईने के सामने. इसलिए आइफ़ा के लाइव शो के लेकर मैं बेहद डरा हुआ हूँ. मैं अपनी फ़िल्म लव स्टोरी 2050 के गाने ‘मिलो न मिलो’ पर आइफ़ा में डांस करूँगा.”

लव स्टोरी 2050

तो क्या प्रियंका भी स्टेज पर उनके साथ होंगी? इस पर हरमन कहते हैं, “ नहीं, लेकिन प्रियंका अलग से परफ़ॉरमेंस देंगी. अब लोग कहेंगे कि प्रियंका ने मुझे आइफ़ा में लाइव शो करने का मौका दिलवाया.”

आइफ़ा में हरमन के गाने की कोरियोग्राफ़ी शामक दावर कर रहे हैं.

फ़िल्म में इसे रेमो ने कोरियोग्राफ़ किया है. शामक की तारीफ़ करते हुए हरमन कहते हैं, “शामक की शालीनता तो देखिए, उन्होंने रेमो के करीब 60 फ़ीसदी स्टेप्स को बरक़रार रखा है ताकि रेमो को बुरा न लगे. आमतौर पर ऐसे शो में जब कोई कोरियोग्राफ़र किसी दूसरे का गाना कोरियोग्रफ़ करते हैं तो वे गाने के सारे के सारे स्टेप्स बदल देते हैं.”

*****************************************************************

अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैराथन की तैयारी में राहुल

बैंकॉक में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए पिछले कुछ महीनों से राहुल बोस भारतीय रग्बी शिविर में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

राहुल बोस

राहुल कहते हैं, “10 से 14 जून तक होने वाले इन मैचों में चार एशियाई देश हिस्सा लेंगे- भारत, थाईलैंड, मलेशिया और फ़िलीपींस. ये प्रतिगोयिता बहुत अहम है क्योंकि इनमें से ही एशियाई देश वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई करेंगे.”

राहुल बताते हैं कि एक महीने तक चलने वाली आधिकारिक ट्रेनिंग से पहले उन्होंने पूर्व खिलाड़ी होमियार मिस्त्री से एक महीने का अतिरिक्त प्रशिक्षण लिया है ताकि वे प्रशिण शिविर के लिए पूरी तरह तैयार रह सकें जो सोमवार से शुरु हो रहा है.

पिछले वर्ष ये प्रतियोगिता फ़िलीपींस में हुई थी. राहुल का कहना है कि पिछले 15 वर्षों में उन्होंने कभी इतना फ़िट महसूस नहीं किया.

वे बताते हैं, “मैं हर साल इस प्रतियोगिता से घायल होकर लौटता हूँ, देखते हैं इस बार कहाँ चोटिल होता हूँ.”

*****************************************************************

मेलकोविच के लिए फ़िल्म बनाएँगे सिवान?

संतोष सिवान की फ़िल्म ‘बीफ़ोर द रेन्ज़’ को अमरीका में काफ़ी पसंद किया गया है.

जॉन मालकोविच

हाल ही में उन्होंने मशहूर स्टेज और फ़िल्म अभिनेता जॉन मेलकोविच से मुलाक़ात की. मेलकोविच चाहते हैं कि सिवान नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक जेएम कटज़िया के मास्टरपीस ‘वेटिंग फ़ॉर द बारबेरियंस’ पर फ़िल्म बनाएँ.

ऐसी ख़बरे हैं कि जॉन मेलकोविच इस फ़िल्म का निर्माण करना चाहते हैं और मुख्य किरदार भी निभाना चाहते हैं.

दुनिया भर के साहित्यकार वेटिंग फ़ॉर द बारबेरियंस की गिनती 20वीं सदी के सबसे महान उपन्यासों में करते हैं. इस उपन्यास पर पहले भी कई बार फ़िल्में बन चुकी हैं और एक ऑपरा भी बना है.

जॉन मेलकोविच ने कई जानी-मानी फ़िल्मों में काम किया है जिसमें बींग जॉन मेलकोविच, डेंजरस लाएजंस और हॉर्ट ऑफ़ डार्कनेस शामिल हैं. आमतौर पर गुपचुप रहने वाले संतोष सिवान ने स्वीकार किया है कि इस प्रतिष्ठित ऑफ़र को लेकर वे उत्साहित हैं.

वे बताते हैं, “मैने लॉस एंजेलेस में जॉन मेलकोविच से मुलाक़ात की थी. वे चाहते हैं कि मैं ‘वेटिंग फ़ॉर द बारबेरियंस’ की स्क्रिप्ट पढूँ और इस फ़िल्म का निर्देशन करूँ. जल्द ही बाकी चीज़ों पर बात होगी.”

*****************************************************************

मैं नशे में हूँ......

विद्या बालन इन दिनों छुट्टियाँ मना रही हैं और उनकी मोनालीसा स्माइल से ऐसा लगता है कि ‘सिंगल’ न रहने के बाद के दौर का आनंद ले रही हैं.

विद्या बालन

इन अफ़वाहों का जवाब विद्या ठहाका लगाकार देती हैं कि हाल ही में लंदन में हुए ज़ी अवॉर्ड में वो नशे में थीं और इधर-उधर गिर-पड़ रही थीं.

विद्या का कहना है, “काश मैं जानती कि ऐसा कैसा करते हैं. मैं अवॉर्ड समारोहों में इस तरह नशे में नहीं रहती हूँ. जब मैने पढ़ा कि मैं लंदन की एक पार्टी में इधर-उधर गिर रही थी तो मुझे इतनी हँसी आई कि एक हफ़्ते तक पेट में दर्द रहा. पार्टी में हर कोई पिए हुए था लेकिन मैं नहीं. मैं केवल मज़ा कर रही थी.”

विद्या इस समय पूरी मस्ती के मूड में हैं. वे कहती हैं कि करियर की शुरुअत उन्होंने परिणीता में साड़ी पहने बड़ी ही गंभीर रहने वाली लड़की के किरदार से की थी पर अब वे थोड़ी मस्ती करना चाहती हैं और ऐसे रोल निभाने चाहती हैं कि जो उनकी उम्र के मुताबिक हों.

शराब पीने की अफ़वाहों का जवाब विद्या कुछ यूँ देती हैं- “अगर कुछ कल्पनाशील लोग सोचते हैं कि मैं नशे में हूँ तो ऐसा ही सही, अभी मैं बेहद खुश हूँ, समझो उसी का नशा है मुझे.”

शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानआमिर तूने क्यों किया
आमिर ने ब्लॉग में शाहरुख़ नाम के कुत्ते की बात की. लेकिन शाहरुख़ शांत हैं.
महेश भट्टवेश्या से अलग नहीं
जन्नत के एक विवादित डायलॉग पर बिंदास महेश भट्ट दिल खोलकर बोले.
जिया ख़ानजिया लागे हाँ
निशब्द में देसी लोलिता बनी जिया का दिल अब फ़िल्म इंडस्ट्री में लग गया है.
करीना कपूरकरीना पर फ़िदा
करीना पर सिर्फ़ सैफ़ ही फ़िदा नहीं है. कोई और भी है जो उन्हें लकी मानता है.
अमिताभ बच्चनबिग बी का हनुमान प्रेम
बिग बी अपने हनुमान यानी आदेश श्रीवास्तव के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
रणबीर कपूरचक दे रणबीर
चक दे के बाद शिमित अमीन ने अपनी फ़िल्म में शाहरुख़ को नहीं लिया है.
प्रियंका चोपड़ा'बिकिनी बेबी' का सच
क्या करीना और प्रियंका चोपड़ा के बारे में ग़लत ख़बरें फैलाई जा रही हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'गाइड' दिखाएगी भारत को राह
15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर
14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा
13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
टशन में हैं टशन के निर्देशक
11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ की जोड़ी बनी अनुष्का के साथ
10 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्कारलेट हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म
08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>