|
जब लालू प्रसाद से मिले हरमन... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में हरमन बवेजा रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से मिले और अब लालू शायद हरमन की पहली फ़िल्म के प्रीमियर पर भी आएँ. यहीं से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पहली मुलाक़ात में ही दोनों की ख़ूब जमी. अपने जीवन में इस 'दूसरे बिहारी' को लेकर हरमन बेहद उत्साहित हैं. अगर आपको याद हो तो प्रियंका चोपड़ा जमशेदपुर से हैं. इसलिए जब हरमन को पता चला कि लालू प्रसाद यादव स्टूडियो में ‘क्या आप पांचवी पास से तेज़ हैं’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं तो वे उन्हें दुआ सलाम करने चले गए. हरमन बताते हैं, "हेलो से बात आगे बढ़ती गई. लालूजी प्रियंका को जानते थे. पर मुझे और मेरे पिताजी को भी जानते थे. मुझे काफ़ी हैरानी हुई क्योंकि अभी तक मेरी कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है. लालूजी ने मुझसे मेरी नई फ़िल्म के बारे में पूछा. जब मैने उन्हें लव स्टोरी 2050 के बारे में बताया तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ये 2050 की कहानी है या 3050 की." ********************************************** डू नॉट डिस्टर्ब......
आप सोचेंगे कि जब निर्माता वाशु भगनानी और निर्देशक डेविड धवन फ़िल्म हीरो नंबर वन और बीबी नंबर वन के बाद दोबारा एक साथ फ़िल्म बनाएँगे तो फ़िल्म का नाम कुछ उसी तर्ज पर होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. नौ साल के बाद भगनानी डेविड धवन के साथ फ़िल्म कर रहे हैं और इसका नाम रखा गया है डू नॉट डिस्टर्ब. वाशु भगनानी बताते हैं, "ये बात तो सही है कि ये विशुद्ध रूप से कॉमेडी है. लेकिन ये मूल आइडिया पर आधारित है. जब मैं और डेविड एक साथ आते हैं तो हम लोगों की उम्मीदों से खिलवाड़ नहीं कर सकते. मैने नौ साल में कोई फ़िल्म नहीं बनाई है. अब मैं विवेक शर्मा की फ़िल्म कल किसने देखा में अपने बेटे जैकी को लॉन्च कर रहा हूँ और साथ ही लंदन में डेविड की फ़िल्म की शूटिंग में रहूँगा जिसमें गोविंदा काम कर रहे हैं. जब गोविंदा कहते हैं कि उन्हें मुझपर पूरा भरोसा है तो मैं कभी-कभी डर जाता हूँ. मैं ये तो नहीं कहूँगा कि ये अब तक की मेरी फ़िल्मों से एकदम अलग होगी लेकिन मुझे ये भी पता है कि दर्शक कुछ अलग देखना चाहते हैं. फ़िल्म जन्नत को ही देखिए. इसकी सफलता का सब स्वागत कर रहे हैं. पर हाँ गोविंदा को लेकर मैं कुछ ज़्यादा अलग तरह का कुछ नहीं कर सकता क्योंकि लोगों को उनसे कुछ उम्मीदे हैं." ********************************************** अनिल-अनुपम की दोस्ती...........
फ़िल्मी दुनिया में कभी अनिल कपूर और अनुपम खेर की दोस्ती के चर्चे होते थे लेकिन फिर दोनों के बीच दूरियाँ आ गईं. पर अब दोनों के बीच सुलह सफ़ाई हो गई है. अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर की पहली फ़िल्म वुडस्टॉक विला के प्रीमियर पर दोनों ने सबके सामने पुरान गिले-शिकवों को भुला दिया. अपने बेटे को पहली बार पर्दे पर देखने के बाद भावुक अनुपम ने कहा, "अनिल कपूर ने आकर दरियादिली का परिचय दिया. मुझे कुछ हद तक उम्मीद थी कि वे आएँगे. कुछ कारणों के चलते हम पिछले तीन वर्षों से संपर्क में नहीं थे." ********************************************** शाहरुख़ को हाँ, सलमान को न
लव स्टोरी 2050 के प्रमोशन में एक साथ जाने का सिलसिला ज़ोर पकड़ रहा है. हरमन बवेजा दो हाई प्रोफ़ाइल गेम शो में दिखाई देंगे. 'क्या आप पाँचवीं पास से तेज़ हैं' के फ़ाइनल में हरमन के साथ प्रियंका भी होंगी. लेकिन सलमान खान के शो 'दस का दम' में हरमन अकेले ही होंगे. हर कोई जानता है कि पिछले एक साल से प्रियंका और सलमान की अनबन चल रही है. ********************************************** हॉलीवुड दोबारा बनाएगा ख़ामोशी
वर्ष 1969 में आई फ़िल्म ख़ामोशी का गाना 'तुम पुकार लो' अगर जेनिफ़र एनिस्टन पर फ़िल्माया जाए तो कैसा लगेगा? शायद जल्द ही ऐसा हो पाए. पहली बार किसी भारतीय फ़िल्म का रीमेक हॉलीवुड में होगा. इसके लिए असित सेन की फ़िल्म ख़ामोशी को चुना गया है जिसमें एक ऐसी नर्स की कहानी है जो मानसिक रोगी गृह में काम करती हैं और उसे एक मरीज़ से प्यार हो जाता है. अंग्रेज़ी में बनने वाली इस फ़िल्म का नाम होगा द साइलेंस. वहीदा रहमान का रोल करेंगी जेनिफ़र एनिस्टन जो मशहूर टीवी धारावाहिक फ़्रेड्स की स्टार थीं. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र का रोल दो बड़े हॉलीवुड सितारें करेंगे. इसका निर्माण लॉस एंजेलेस के संजय पटेल करने वाले हैं जिन्होंने एनिस्टन से बात कर ली है. संजय पटेल कहते हैं, “जेनिफ़र मेरे रेस्तरां में अकसर आती हैं और मैने उनसे ख़ामोशी में वहीदा रहमान का रोल करने के बारे में बात की है. वो चाहती हैं कि मैं उन्हें पूरी स्क्रिप्ट दे दूँ. इस पर काम चल रहा है.” ********************************************** |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मकार सिडनी पोलक का निधन27 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी12 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||