BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मई, 2008 को 11:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्मकार सिडनी पोलक का निधन
फ़ाइल चित्र
सिडनी पोलक ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है
मशहूर हॉलीवुड फ़िल्मकार सिडनी पोलक का लॉस एंजेलेस में निधन हो गया है. 73 वर्षीय पोलक पिछले 10 महीने से कैंसर से पीड़ित थे.

सिडनी पोलक ने टूटसी, ऑउट ऑफ़ अफ़्रीका जैसी बेहरतीन फ़िल्में का निर्देशन किया और और माइकल कलेप्टन समेत कई फ़िल्मों का निर्माण किया.

रॉबर्ट रेडफ़र्ड और मेरिल स्ट्रीप अभिनित फ़िल्म ऑउट ऑफ़ अफ़्रीका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार मिला.

1982 में आई फ़िल्म ‘टूटसी’ और 1969 में आई ‘दे शूट हॉर्सिस, डॉंट दे’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में ऑस्कर में नामांकन मिला था.

फ़िल्मकार और अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, "सिडनी ऐसे शख़्स थे जिन्होंने इसे एक बेहतर दुनिया बनाया. उनकी कमी महसूस होगी."

बहुमुखी प्रतिभा

प्रमुख फ़िल्में
टूटसी
ऑउट ऑफ़ अफ़्रीका
दे शूट हॉर्सिस, डॉंट दे
माइकल कलेप्टन

1934 में जन्मे पोलक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की लेकिन उन्हें असली पहचान निर्देशक के रूप में ही मिली.

उन्होंने जेन फ़ॉंडा, डस्टिन हॉफ़मैन, एल पचिनो, टॉम क्रूज़, हैरीसन फ़ोर्ड और निकोल किडमैन समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया.

पोलक ने कई फ़िल्मों में किरदार भी निभाए जिन्हें काफ़ी पसंद किया गया.

फ़िल्म आलोचकों का कहना है कि पोलक सूझबूझ भरी फ़िल्में बनाते थे जो अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करती थीं.

उन्हें 'एक्टर्स डाइरेक्टर' यानी कलाकारों का निर्देशक कहा जाता था.

पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने ब्रितानी फ़िल्मकार एंथनी मिनघेला के साथ मिलकर कई फ़िल्मों का निर्माण किया.

पिछले वर्ष ही उन्होंने माइकल कलेप्टन का निर्माण किया था और उसमें जॉर्ज क्लूनी के साथ अभिनय भी किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
नाटककार विजय तेंदुलकर का निधन
19 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सत्यजीत रे की याद में..
23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड स्टार हेस्टन का निधन
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्मकार इंगमार बर्गमैन का निधन
30 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>