|
रिया-राइमा रुपहले पर्दे पर साथ-साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिया और राइमा सेन फ़िल्म 'सीज़न्स ग्रीटिंग्स’ में एक साथ नज़र आएँगी- वो भी बहनों के किरदार में. बताया जा रहा है कि विकी चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म में छह अलग-अलग कहानियाँ होंगी जो एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई होंगी. दोनों बहनें इस फ़िल्म के बारे में अभी ज़्यादा बात नहीं करना चाहतीं. इटली में शूटिंग कर रही राइमा कहती हैं, "आख़िरकर रिया और मैं बहनों के रोल में साथ-साथ काम करेंगी. लेकिन अभी मैने स्क्रिप्ट नहीं सुनी है हालांकि मैने हाँ कह दिया है. वैसे रिया थोड़ी सी पगली है पर हम दोनों काफ़ी मायनों में एक जैसी हैं." जबकि रिया बताती हैं, "राइमा और मैं मुंबई में एक साथ रहती हैं. ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो हम दोनों शेयर नहीं करते हैं. हमारे दोस्तों का दायरा भी समान है. अगर राइमा को कोई पंसद है तो मुझे भी पसंद आता है. अगर मैं किसी को नापसंद करती हूँ तो राइमा के पास और कोई चारा नहीं होता. हमारे दोस्त कहते हैं कि हमें जुड़वाँ होना चाहिए था." दोनों बहनों के पास पहले भी साथ-साथ काम करने के ऑफ़र आए थे. लेकिन रिया कहती हैं कि दोनों चाहती थीं कि अगर वो किसी फ़िल्म में एक साथ काम करें तो बहनों के रूप में ही. ******************************************************************* जॉन के भाई की शादी, 'आशाएँ' टली
जॉन अब्राहिम की नई फ़िल्म आशाएँ से सबको काफ़ी आशा है. नागेश कुकुनूर की इस फ़िल्म से जुड़े ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ये फ़िल्म जॉन के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित होगी. सब चाहते हैं कि इस फ़िल्म की तैयारी में कोई कसर न बचे. जॉन के भाई की शादी 25 मई को हुई. उन्हें लग रहा है कि जो वक़्त वे 'आशाएँ' पर देते उनका वही समय अभी परिवार में हुई शादी में जा रहा है. एक सूत्र के मुताबिक, "जॉन के भाई की पत्नी रोमानिया की हैं. इसलिए शादी रोमानिया में हुई. जॉन के माता-पिता सारा काम नहीं संभाल सकते. बिपाशा बैंकॉक में शूटिंग कर रही हैं. यानी शादी की तैयारी जॉन को ही करनी थी. जॉन का केवल एक ही भाई है. इसलिए जॉन चाहते थे कि उनकी शादी को यादगार बनाया जाए." इसी बात को ध्यान में रखते हुए आशाएँ की रिलीज़ की तारीख़ आगे बढ़ा दी गई है. अब ये फ़िल्म 20 जून के बजाए शायद चार जुलाई को रिलीज़ होगी. इसी दिन हरमन बवेजा और इमरान खान की फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी. ******************************************************************* ऐश्वर्या-मेरिल स्ट्रीप साथ-साथ?
क्या ऐश्वर्या आख़िरकर 2002 में बनी फ़्रेंच फ़िल्म केओस का अंग्रेज़ी वर्ज़न करने के लिए तैयार हो गई हैं? सूत्रों के मुताबिक कोशिशें जारी हैं कि इस फ़िल्म में ऐश्वर्या और मेरिल स्ट्रीप को एक साथ लाया जा सके. सूत्र ने बताया, "फ़िल्म के बारे में मेरिल स्ट्रीप और ऐश्वर्या से बात हुई है और दोनों राज़ी लग रही हैं. लेकिन केओस फ़्रांसीसी फ़िल्म है और इसे अमरीका के हिसाब से ढालना होगा." इस फ़िल्म में ऐश का रोल यौनकर्मी का होगा. एक और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म जिसके लिए ऐश्वर्या ने हाँ की है वो है सिंगुलेरिटी. इसके हीरो हैं ब्रेंडन फ़्रेज़र. सिंगुलेरिटी के बारे में ऐश का कहना है, "मैने फ़िल्म की स्क्रिप्ट का अंतिम ड्राफ़ट माँगा है. अब फ़िल्म की शूटिंग की तारीख़ें तय करनी होंगी. जो तारीख़ सिंगुलेरिटी वाले माँग रहे हैं वो मैने मणि रत्नम जी को दे रखी हैं. मैं कई फ़िल्में सिर्फ़ इसलिए नहीं कर पा रही क्योंकि डेट्स नहीं है." ******************************************************************* सुनील की उद्यमशीलता
कई साल पहले सुनील शेट्टी के अंदर के उद्यमी ने कपड़ा उद्योग में किस्मत आज़माई थी. उन्होंने मुंबई में 'मिस्चीफ़' नाम के कई बुटीक खोले थे. अब सुनील दोबारा इस उद्योग में बड़े स्तर पर पैसा लगा रहे हैं. लोनावाला में रेड एलर्ट की शूटिंग में जुटे सुनील ने बताया, “इसका मतलब ये नहीं है कि मिस्चीफ़ बुटीक से मैं नहीं जुड़ा हूँ लेकिन अब मैं कनाडा की एक कपड़ा कंपनी क्रिएटिव क्रॉसओवर के साथ काम करूँगा.” सुनील कहते हैं कि वे रोज़ाना तो कंपनी का कामकाज नहीं देख पाएँगे लेकिन वे इस व्यवसाय में पूरी तरह सक्रिय रहेंगे. ******************************************************************* सोहा से ख़फ़ा नहीं है सैफ़
सैफ़ अली ने इस ख़बर का खंडन किया है कि एक बोल्ड फ़ोटो शूट को लेकर वह अपनी बहन सोहा से ख़फ़ा हैं. सैफ़ कहते हैं, "एक विशेष शॉट को लेकर मैं थोड़ा सा चिंतित था. मुझे लगा कि सोहा की छवि के लिए वो अच्छा नहीं था. मैने सोचा कि क्या वो सच में ये करना चाहती थी. सोहा ने बताया कि वो नहीं करना चाहती थी. मुझे सोहा के फ़ैसलों पर भरोसा है और मैं उसके साथ हूँ." ये पूरा किस्सा तब शुरू हुआ जब सोहा ने एक फ़ोटो शूट में हिस्सा लिया जिसमें उनकी छवि एक बोल्ड लड़की के रूप में पेश की गई थी. एक सूत्र के मुताबिक," सोहा की छवि साड़ी पहने एक लड़की थी. उसे बदलने की ज़रूरत थी. अपनी माँ के समर्थन के बाद सोहा ने ये फ़ोटो शूट किया. लेकिन बड़ा भाई होने के नाते सैफ़ को लगा कि सोहा के लिए ये कुछ ज़्यादा ही बोल्ड था." इसके बाद से परिवार में माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया. लेकिन अब सैफ़ ने सोहा की बात समझी है और वे उसके फ़ैसले का सम्मान करते हैं. सैफ़ अब खुद निर्माता बन गए हैं और वो अपनी बहन सोहा के लिए ज़रुर फ़िल्म बनाना चाहेंगे. सैफ़ कहते हैं कि सोहा की शख़्सियत अलग तरह की है और वो इसे फ़िल्म में उतारना पसंद करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मकार सिडनी पोलक का निधन27 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी12 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||