|
चर्च ने शूटिंग की अनुमति नहीं दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोम के ईसाई धार्मिक नेताओं ने अपने चर्चों में 'दा विंची कोड' पर आधारित एक और फ़िल्म की शूटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 'एंजल्स एंड डेमन्स' के निर्माताओं को अनुमति देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा है कि उनके 'विचार फ़िल्म के विषय से मेल नहीं खाते'. 'दा विंची कोड' एक लोकप्रिय किताब है और इस पर बनी फ़िल्म की भी ख़ूब चली थी. लेकिन दोनों को लेकर विवाद भी रहा था और इसने कैथोलिक ईसाइयों को नाराज़ भी किया था. यह फ़िल्म पहले बनी फ़िल्म 'दा विंची कोड' के पहले की कथा बयान करती है. वर्ष 2006 में बनी फ़िल्म 'दा विंची कोड' में बताया गया था कि ईसा मसीह और मैरी मैगडलीन की शादी हुई थी और उनके बच्चे भी थे. इसमें यह भी दर्शाया गया था कि रूढ़िवादी कैथोलिक घातक धर्मावलंबी थे. जबकि ईसाइयों को धर्मोपदेशक बताते रहे हैं कि ईसा मसीह ने कभी विवाह नहीं किया, उन्हें सूली पर चढ़ाया गया और वे मृत्यु के बाद फिर जीवित हो गए थे. रोक
रोम के पादरियों ने कहा है कि उन्होंने अपने दो प्रमुख चर्चों सांता मारिया डेल पोपोलो और सांता मारिया डेला विटोरियो में फ़िल्म की शूटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार चर्च के प्रवक्ता मॉनसिग्नोर मार्को फ़िब्बी ने कहा है, "यह एक ऐसी फ़िल्म है जो धार्मिक मसलों को इस तरह पेश करता है कि वह आम धार्मिक भावनाओं के ठीक विपरीत दिखाई देता है." उनका कहना था, "यदि हम अनुमति देंगे तो हो सकता है कि हम उन्हें एक ख़ूबसूरत फ़िल्म बनाने में सहयोग कर रहे हों लेकिन वह हमारे दृष्टिकोण का उलट होगा." फ़िल्म 'एंजल्स एंड डेमन्स' के निर्देशक रॉन हॉर्वर्ड हैं और इसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. संभावना है कि फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दा विंची कोड' पर रोक से इंकार12 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तान में दा विंची कोड पर रोक04 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस दा विंची कोड पर तमिलनाड़ु में भी रोक01 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'दा विंची कोड' पर फ़ैसले में गुप्त संदेश27 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस दा विंची कोड पर फ़िल्म का विरोध16 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||