|
अपनी ही बर्थडे पार्टी से ग़ायब शिल्पा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार रात को दुबई में शिल्पा की बर्थडे पार्टी रखी गई थी. रविवार को उनका जन्मदिन था. लेकिन कहते हैं कि आप योजना बनाते हैं तो ऊपरवाला बैठे-बैठे इस पर पानी फेर देता है (इसमें हवाईअड्डा कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही). शिल्पा की मुश्किलें उस समय शुरु हुईं जब वे दुबई के हवाईअड्डे पर बहन शमिता, माता-पिता और दोस्त राज कुंदरा के साथ पहुँची. हवाईअड्डे पर उनका बैग नहीं मिला. इस पूरे वाक्या पर हँसती हुए शिल्पा दुबई से बताती हैं, "मेरे जीवन की यही कहानी है. मेरी कोई यात्रा पूरी नहीं होती जब तक मेरा सामान न खो जाए- चाहे वो मुंबई से पुणे तक का ही सफ़र क्यों न हो." दुबई में शिल्पा का जो बैग खो गया था उसी बैग में शिल्पा की वो ड्रेस थी जिसे वे बर्थडे पार्टी में पहनने वाली थीं. ख़ैर शिल्पा को दोपहर में नई ड्रेस ख़रीदने के लिए शॉपिंग करनी पड़ी ताकि रात को पार्टी में जा सकें... ऐसी पार्टी जिसमें वो जा ही नहीं पाईं. शिल्पा बताती हैं, "पिछले एक हफ़्ते से मैं एंटी-बाओटिक्स ले रही हूँ. सनी देओल की फ़िल्म में एक गाना था जिसमें मुझे बारिश में भीगना था. उसी के बाद से बार-बार बुख़ार आ रहा है. पिछले हफ़्ते मैं दिल्ली में थी. उमस से तबीयत और ख़राब हो गई. शनिवार को हालत बिगड़ गई और डॉक्टर को बुलाना पड़ा." नतीजा ये हुआ कि शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा सकीं. लेकिन उन्हें कोई ग़म नहीं है. शिल्पा कहती हैं कि उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया और जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है. *********************************************** अकेली रह गईं सोहा
इन दिनों सैफ़ अली का पूरी परिवार लंदन में उनके साथ हैं जिसमें उनके दोनों बच्चे और करीना कपूर भी शामिल हैं. सैफ़ लंदन में अपनी पहली होम प्रोडक्शन की शूटिंग कर रहे हैं. नहीं थी तो केवल सोहा. अपने परिवार के साथ समय बिताने से ज़्यादा ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो सोहा करना चाहती होंगी. आह भरते हुए सोहा कहती हैं, "इस समय मैं मंबई में अलग-थलग महसूस कर रही हूँ. मेरे माता-पिता और बहन लंदन में हैं. वैसे भी उन्हें वहाँ की फ़िज़ा रास आती है. वे लोग हर साल लंदन में कुछ समय ज़रूर बिताते हैं. भाई वहाँ थे तो सबने लंदन जाने का फ़ैसला कर लिया. मैं मुंबई में कुनाल खेमू और परेश रावल के साथ 'ढूँढते रह जाओगे' की शूटिंग कर रही हूँ. इसलिए परिवारवालों के पास नहीं जा सकती." *********************************************** घायल हुए हरमन
पिछले हफ़ते आइफ़ा में स्टेज परफ़ॉर्मेंस देने से पहले हरमन बवेजा का एक्सिडेंट हो गया. जब वे बैंकॉक में स्टेज शो की तैयारी कर रहे थे तो हरमन फिसल गए और गिर पड़े. उनकी टाँग बुरी तरह मुड़ गई. उस दिन को याद करते हुए हरमन बताते हैं, "ये एक बुरे सपने के सच होने जैसा था. मैं हमेशा सोचता था कि अगर किसी परफ़ॉरमेंस से एकदस पहले मैं घायल हो जाऊँ तो क्या होगा. ऐसा ही हुआ और वो भी मेरी पहली परफ़ॉरमेंस में. " हरमन सौभग्याशाली रहे कि उनका स्टेज शो बेहद अच्छा गया. पर हरमन की मुश्किलें सिर्फ़ घायल होने तक ही सीमित नहीं थीं. हरमन बताते हैं, "स्टेज पर जाने से चंद मिनट पहले ही मेरी पतलून का बटन टूट गया. प्रियंका के डिज़ाइनर ने जल्दी से इसे सिल दिया लेकिन बटन टिका नहीं. मैने किसी की बेल्ट उठाई और पतलून को बांधा. मेरा इरादा पक्का था कि कुछ भी हो डांस तो करना ही है. " इनदिनों हरमन ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. *********************************************** छरहरी काया की तमन्ना
अनिल कपूर की गिनती बॉलीवुड में सबसे दुबले-पतले अभिनेताओं में होती है. अब अनिल ने अपनी बेटी सोनम को वैसा ही बनाने की ठान ली है. सोनम को अपने इरादे के बारे में बताने का अनिल ने अनोखा तरीका निकाला. सोमवार को सोनम के जन्मदिन पर अनिल ने उन्हें फ़ैट फ़्री- चीनी रहित केक दिया. मीठे की शौकीन सोनम को बात झट समझ में आ गई. सोनम कहती हैं, "मुझे लगता है कि मैने काफ़ी वज़न घटाया है. सांवरिया से पहले मैने 35 किलो वज़न कम किया था. मैं कोशिश करती रहूँ कि वज़न काबू में रखूँ. पर शायद पापा महसूस करते हैं कि बाक़ी लड़कियाँ बेहद दुबली हैं. पापा ने अपने तरीक़े से मुझे जतलाया कि और वज़न घटाने की ज़रूरत है. जन्मदिन पर ये अजीबो-गरीब तोहफ़ा था." सोनम के परिवार में कई लोग एक साथ बीमार पड़ गए हैं इसलिए उन्हें जन्मदिन मनाने का ख़ास मन नहीं था. लेकिन सोनम वज़न कम करने के अभियान में जुट गई हैं. वे कहती हैं, "मैं डाइट पर हूँ. मुझे दुबला होना पड़ेगा ताकि बाक़ी लड़कियों के मुकाबले खड़ी हो सकूँ. दीपिका के देखिए, वे ऐथलेटिक हैं और दुबली हैं. मैं ऐथलीट तो नहीं हूँ पर मैं ख़ूब दौड़ती हूँ. मैं लंबी दौड़ लगाती हूँ. ये वज़न कम करने का पक्का तरीका है." *********************************************** फ़िल्म में जॉर्ज बुश, ओबामा और उमर अब्दुल्लाह
'जॉर्ज बुश' को मुंबई बुलाने के लिए निर्माता सुनील शेट्टी और एकता कपूर को बहुत पैसा खर्च करना पड़ा. जॉर्ज बुश न केवल मुंबई आए बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से भी मिलने गए. इससे पहले कि आप कुछ और समझें मैं बता दूँ कि यहाँ पर ब्रेंट मेंडनहॉल की बात हो रही है जो फ़िल्म मिशन इस्तांबुल में जॉर्ज बुश का किरदार निभा रहे हैं. दुनिया भर में लोग उन्हें अकसर असली बुश समझ लेते हैं. फ़िल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया बताते हैं, "अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर बन रही इस फ़िल्म में बुश का होना ज़रुरी था. अब असली जॉर्ज बुश को तो नहीं ले सकते थे सो हम इस शख़्स के पास गए जो आदतन बुश का किरदार निभाते हैं. " अगर आपको लगता है कि मिशन इस्तांबुल में नकल करने वाले कलाकारों की भरमार है तो ये सुनिए. कश्मीर के युवा नेता उमर अब्दुल्लाह ख़ुद अपना ही किरदार निभा रहे हैं. अपूर्व लाखिया ने स्कूल के अपने पुराने साथी उमर अब्दुल्लाह से न सिर्फ़ आतंकवाद की राजनीति समझी बल्कि उन्हें फ़िल्म में रोल करने के लिए भी मना लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मकार सिडनी पोलक का निधन27 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गाइड' दिखाएगी भारत को राह15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक नई जोड़ीः आमिर ख़ान-करीना कपूर14 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी12 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||