|
'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' सफल रहेगीः रानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की पिछली तीनों फिल्में-'सांवरिया', 'तारा रम पम' और 'लागा चुनरी में दाग' बॉक्स आफिस पर कोई कमाल दिखाने में नाकाम रही थीं लेकिन उनको अपनी नई फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ से काफी उम्मीदें हैं. 27 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में रानी ने एक परी का किरदार निभाया है. वे कहती हैं कि यह किरदार काफी अलग है. रानी आदित्य चोपड़ा से अपने संबंधों की खबरों को महज एक अफवाह करार देते हुए कहती हैं कि आदित्य के साथ उनके संबंधों की खबरें महज मीडिया के दिमाग की उपज हैं और सच्चाई से उनका कोई लेना देना नहीं है. अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता आई रानी ने अपने कैरियर, अगली फिल्मों और अपने भविष्य के बारे में पत्रकार पीएम तिवारी से बातचीत की— अपनी नई फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' के बारे में कुछ बताइए. यह फिल्म मैंने इसलिए की क्योंकि इससे पहले मैंने परी की कोई भूमिका नहीं निभाई थी. कुणाल के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म और यशराज बैनर के साथ 10वीं फिल्म है. सैफ जैसे कलाकार के साथ काम करने से काम काफी आसान हो जाता है. हम तुम से शुरूआत के बाद सैफ के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है. बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में ऐसी होती है जिसमें पूरी फिल्म में कोई कलाकार एक ही पोशाक पहनता हो. 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में मैंने पूरी फिल्म में एक ही पोशाक पहनी है. यह शायद पहला मौका है जब मैंने फिल्म में ग्लिसरीन (बनावटी आंसू के लिए) का उपयोग नहीं किया है क्योंकि फिल्म के किसी भी सीन में मुझे रोना नहीं पड़ा. इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं. यह बाक्स आफिस पर कामयाब साबित होगी. आदित्य चोपड़ा के साथ आपके संबंधों के बारे में कई कयास लग रहे हैं? आदित्य चोपड़ा के साथ मेरे संबंधों की ख़बरें महज मीडिया के दिमाग की उपज हैं और सच्चाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यशराज फिल्म्स के साथ मैंने 10 हिट फिल्मों में काम किया है. इस दौरान पूरे परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध बन गए. आदित्य के साथ भी अच्छे संबंध हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम दोनों शादी करने जा रहे हैं. आदित्य काफी प्रतिभावान है और उनके साथ काम करना किसी कलाकार के लिए अच्छा अनुभव होता है. आप घर कब बसा रही हैं? मैंने अभी अपने जीवन साथी का चयन नहीं किया और न दिशा में आगे कदम ही बढ़ाया है, अभी मेरा कोई ब्याय फ्रेंड नहीं है. समय आने पर घर भी बसा लूँगी. आप फिल्मों का चयन किस आधार पर करती हैं? फिल्मों के चयन का कोई खास मापदंड नहीं हैं लेकिन मैं कहानी और निर्देशक को ज़रूर तरजीह देती हूँ. कभी-कभी पटकथा तो साधारण-सी होती है लेकिन उसे इस तरह से बनाया जाता है कि वह हिट साबित होती है. इधर बीते तीन महीनों से मैं मुंबई में अपना घर बनवाने में जुटी थी इसलिए इस बीच कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. मैं ऐसे चरित्र निभाना चाहती हूं, जिन्हें पहले कभी नहीं निभाया है. हाल ही में अक्षय कुमार के साथ काम करने के कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन मुझे वे भूमिकाएँ पसंद नहीं आईं इसलिए उन प्रस्तावों को ठुकरा दिया. हालांकि वे फिल्में जबरदस्त हिट रहीं. मुझे अब भी अक्षय के साथ काम करने के प्रस्ताव का इंतजार है. कहा जाता है कि आप बेहद एकांतप्रिय हैं? मैं एकांतप्रिय नहीं हूं. मैं बेहद पारिवारिक हूं और खाली समय परिवार के ही साथ बिताना पसंद करती हूं. मैं शूटिंग के बाद खुद को बचाती हूं और ऐसी जगहों पर दिखाई नहीं देती जहां आमतौर पर मीडिया के लोग जाते हैं. जब मैं फुर्सत में होती हूं तो अपनी भतीजी मायशा के साथ खेलना पसंद करती हूं. आपकी अगली फिल्म? मैं यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म में एक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका में नजर आऊंगी. इसके लिए इन दिनों क्रिकेट का अभ्यास कर रही हूं. मुझे नहीं पता कि इससे पहले किसी अभिनेत्री ने क्रिकेटर का किरदार निभाया है या नहीं. मैं इसे चुनौती मानती हूं. इस फिल्म में मैं पहली बार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ नजर आऊंगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. बतौर निर्देशक अनुराग की यह पहली फिल्म होगी. मुझे नया किरदार निभाना पसंद है. दरअसल, मुझे इस प्रकार के किरदारों से खास लगाव है. इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी. आप ग्रहों और रत्नों में ज्यादा विश्वास करती हैं? बंगाली संस्कृति से संबद्ध होने के कारण मैं ज्योतिष और रत्न आदि में काफी विश्वास करती हूं लेकिन अंधविश्वासी नहीं हूं. बॉलीवुड में मेहनत और बेहतर काम ही कामयाबी का पैमाना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस भंसाली की 'ब्लैक' एक भिन्न फ़िल्म03 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ना बंटी, ना बबली, केवल बिग बी27 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सफलता का मतलब एक अच्छा परिवार'05 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||