BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव के मौक़े पर मूर की डॉक्यूमेंटरी
माइकल मूर
मूर अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं
हॉलीवुड के मशहूर फ़िल्मकार माइकल मूर की विवादास्पद डॉक्यूमेंटरी फ़ारेनहाइट 9/11 अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनावों की पूर्व संध्या पर इंटरनेट पर दिखाई जा रही है.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश विरोधी इस डॉक्यूमेंटरी को देखने के लिए 9.95 डॉलर या 5.40 ब्रितानी पाउंड देने होंगे.

इंटरनेट पर फ़िल्में दिखाने वाली कंपनी 'सिनेमा नॉव' ने कहा है कि यह फ़िल्म उसकी वेबसाइट पर सोमवार की शाम को उपलब्ध रहेगी.

एक सेटेलाइट टैलिविज़न चैनल, डिश नेटवर्क ने भी सोमवार को फ़ॉरेनहाइट 9/11 दिखाने का फ़ैसला किया है लेकिन यह चैनल साथ में जॉन कैरी की आलोचना करने वाली एक फ़िल्म भी दिखाएगा.

यह फ़िल्म कार्ल्टन शेरवुड ने बनाई थी. इसका नाम है- स्टोलन ऑनर : वुंड्स दैट नैवर हील. 42 मिनट लंबी इस फ़िल्म में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जॉन केरी की उस समय की युद्ध विरोधी गतिविधियों की आलोचना की गई है जब वे वियतनाम से लौटे थे.

इसमें वियतनाम के युद्धबंदियों और उनकी पत्नियों से इंटरव्यू किए गए हैं.

डिश नेटवर्क के कार्यक्रमों की उपाध्यक्ष सूज़न आरनॉल्ड ने कहा, “हमें इस बात की ख़ुशी है कि हम अपने ग्राहकों को विभिन्न राजनैतिक फ़िल्में दिखाकर उनकी जानकारी बढ़ा सकेंगे.”

माइकल मूर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ़ॉरेनहाइट 9/11 मंगलवार को होने वाले चुनाव में जॉर्ज बुश की हार का कारण बनेगी.

पहले यह फ़िल्म 'इन डिमांड' नाम की कंपनी के केबल नेटवर्क पर दिखाई जाने वाली थी लेकिन दो सप्ताह पहले कंपनी ने “व्यापारिक और क़ानूनी कारणों से” इस फ़िल्म को चुनाव की पूर्व संध्या पर दिखाए जाने वाले अपने तीन घंटे के कार्यक्रम से हटा लिया था.

माइकल मूर ने 'इन डिमांड' पर आरोप लगाया था कि उसने बुश समर्थकों के दबाव में आकर घुटने टेक दिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>