BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जनवरी, 2009 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द डार्क नाइट को पाँच पुरस्कार
ड डार्क नाइट
ड डार्क नाइट को पाँच पुरस्कार दिए गए

लॉस एंजेलेस में हुए पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड में हीथ लैजर की फ़िल्म 'द डार्क नाइट' को पाँच श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं.

बैटमैन श्रृंखला की इस फ़िल्म के लिए क्रिस्टियन बेल और हीथ लैजर को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला.

'द डार्क नाइट' बतौर अभिनेता हीथ लैजर की आख़िरी फ़िल्म थी. इसमें उन्होंने जोकर का रोल निभाया था. हीथ लैजर को पिछले साल जनवरी में अपने फ़्लैट में बेहोश पाया गया था और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था

'ड डार्क नाइट' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ सुपरहीरो और एक्शन फ़िल्म का अवॉर्ड भी मिला. ये सब पुरस्कार हीथ लैजर को समर्पित करते हुए क्रिस्टियन बेल ने कहा कि फ़िल्म यूनिट की ओर से वे सबका धन्यवाद करते हैं.

फ़िल्म 'फ़ोर क्रिसमसिस' के लिए रीज़ विथरस्पून को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया. उन्हें 2005 में फ़िल्म वॉक द लाइन के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है. पुरस्कार स्वीकार करते हुए रीज़ ने कहा, “नया साल शुरु करने का ये बेहतरीन तरीका है.”

पिट-जोली को अवॉर्ड

समारोह में ब्रैड पिट और एंजलीना जोली की झोली में भी पुरस्कार गए. पिट को पसंदीदा हीरो चुना गया जबकि एंजलीना जोली को पंसदीदा एक्शन अभिनेत्री का ख़िताब मिला.

टॉप एक्शन अभिनेता का पुरस्कार मिला विल स्मिथ को जबकि केट हडसन पसंदीदा अभिनेत्री बनीं.

अमरीका के लोगों ने इंटरनेट के ज़रिए फ़िल्मों, टेलीवीज़न और संगीत की श्रेणी में मतदान किया था.

पसंदीदा टेलीवीज़न एनिमेटिड कॉमेडी का अवॉर्ड द सिम्पसंस को मिला. केरी अंडरवुड को पसंदीदा कंट्री गायिका, पंसदीदा कंट्री गीत और 35 से कम उम्र की पंसदीदा स्टार की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'तारे ज़मीं पर' बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
28 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' को चार ऑस्कर
25 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर
17 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ग्रैमी की स्टार बनीं एमी वाइनहाउस
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिनेता हीथ लेजर की अमरीका में मौत
23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>