BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 जनवरी, 2009 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्पाइडरमैन के साथ राष्ट्रपति ओबामा
कॉमिक्स का मुखपृष्ठ
ओबामा कार्टून चरित्र स्पाईडरमैन के फैन भी हैं

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा अब जाने माने कॉमिक चरित्र स्पाइडरमैन के विशेष अंक के मुखपृष्ठ पर भी देखे जा सकेंगे.

छह पन्नों के इस विशेष स्पाइडरमैन अंक की कहानी भी अमरीकी राष्ट्रपति पर आधारित है. कहानी में सुपर हीरो स्पाइडरमैन नकली राष्ट्रपति ओबामा को राष्ट्रपति भवन पर कब्ज़ा करने से रोकता है.

यह कॉमिक्स बुधवार को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन इसके मुखपृष्ठ पर ओबामा की तस्वीर और कहानी अमरीकी राष्ट्रपति से जुड़े होने के कारण यह पहले ही चर्चा में है.

 स्पाइडरमैन को पसंद करने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति बने इस अवसर पर कॉमिक्स के ज़रिए कुछ तो करना ही चाहिए था
जो क्यूसाडा, संपादक मार्वल कॉमिक्स

स्पाइडरमैन के कॉमिक्स प्रकाशित करने वाली मार्वल कॉमिक्स के संपादक जो क्यूसाडा का कहना है कि कुछ दिनों में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले ओबामा ने जब स्वयं माना कि वो स्पाइडरमैन चरित्र के फैन हैं तो उन्हें यह विशेष अंक निकालने का आइडिया आया.

वो कहते हैं, '' कितना मज़ेदार होगा अगर अमरीका का कमांडर इन चीफ़ बदमाश आदमी बन जाए वो भी राष्ट्रपति की ही शक्ल में. ''

क्यूसाडा कहते हैं कि प्रचार के दौरान ओबामा के बारे में जो बातें बताई गई थीं उनमें यह भी शामिल था कि वो स्पाइडरमैन के फैन हैं और ये जानकर हमें बहुत खुशी हुई थी.

यह कहानी 20 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से शुरु होती है जहां स्पाइडरमैन बनने वाला फोटोग्राफ़र पीटर पार्कर शपथ ग्रहण समारोह कवर कर रहा होता है.

जब नकली राष्ट्रपति आता है तो स्पाइडरमैन उसे असली राष्ट्रपति समझ कर बधाई देने जाता है और फिर शुरु होती है कहानी.

क्यूसाडा ने ये नहीं बताया कि इस विशेष अंक की कितनी प्रतियां छापी जा रही है लेकिन उन्होंने साफ़ किया कि सामान्य से अधिक प्रतियां ज़रुर छपेंगी.

ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कई लोग इस विशेष अंक को संजो कर रखने के लिए भी खरीदने वाले हैं.

क्यूसाडा कहते हैं, '' स्पाइडरमैन को पसंद करने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति बने इस अवसर पर कॉमिक्स के ज़रिए कुछ तो करना ही चाहिए था. ''

स्पाइडरमैनधोती में स्पाइडरमैन
स्पाइडरमैन का भारतीय संस्करण पीटर पार्कर की जगह होगा पवित्र प्रभाकर.
एलेन राबर्टस्पाइडरमैन की चढ़ाई
खुद को स्पाइडरमैन कहने वाले ने ताइपे 101 की सबसे ऊंची चढ़ाई कर ली है
स्पाइडर मैन- थ्री का एक दृश्यअब स्पाइडर मैन- थ्री
फ़िल्म स्पाइडर मैन-थ्री भी जल्दी ही सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देगी.
स्पाइडरमैन'स्पाइडरमैन वीक'
न्यूयॉर्क में लोग पूरे सप्ताह स्पाइडरमैन के रंग में रंगे हुए होंगे.
स्पाइडर मैन- थ्री का एक दृश्यस्पाइडरमैन सबसे सफल
स्पाइडरमैन-3 बॉक्स ऑफ़िस इतिहास में सबसे सफल फ़िल्म बन गई है.
स्पाइडरमैनभोजपुरी स्पाइडरमैन
भोजपुरी में भी हॉलीवुड फ़िल्म स्पाइडरमैन-3 ने उत्तर भारत में धूम मचा रखी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन
24 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर
25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क
01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>