|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्म के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा. इस हफ्ते की और इस साल की पहली 'बिग बजट' फ़िल्म है 'चांदनी चौक टू चाइना' और बीबीसी टेक वन में अक्षय कुमार बताएँगे कि ये कहानी कुछ कुछ उनके जीवन पर ही आधारित है. इस फ़िल्म में अक्षय औऱ दीपिका कई ख़तरनाक 'एक्शन स्टंट' करते हुए नज़र आएँगे औऱ दीपिका ने बताया कि इसके लिये 'ट्रेनिंग' करना काफ़ी कठिन रहा. बीबीसी टेक वन के टिंसल टॉक में बात गोल्डन ग्लोब अवार्डस की जहाँ धूम मचा दी मुंबई की पृष्ठभूमि पर बना निर्देशक डैनी बॉयल की फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनैर' ने चार अवार्डस जीत कर. 'स्लम डॉग मिलियनैर' के लिये जब 'भारत के मोट्ज़ार्ट' कहे जाने वाले ए आऱ रहमान को 'बेस्ट ओरिजिनल स्कोर' के लिये अवार्ड मिला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार औऱ उनके दोस्त, सभी बहुत उत्साहित थे. फ़िल्म में एक अहम भूमिका कर रहे एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि ये भारत के लिये एक एतिहासिक घड़ी है. फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर इरफ़ान ख़ान ने कहा कि वो रहमान के लिये बेहद ख़ुश हैं औऱ ये अवार्ड तो उनके लिये बस शुरुआत है. भारते के इस साल के पहले 'बॉलीवुड अवार्ड' 'स्टार स्क्रीन अवार्ड' में 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड जीता 'ऋतिक रौशन' ने फ़िल्म जोधा अकबर के लिये औऱ बेस्ट एक्ट्रैस का अवार्ड रहा प्रियंका चोपड़ा के नाम फ़िल्म 'फ़ैशन' के लिये. इस साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म रही 'जोधा अकबर'. इसके अलावा फ़िल्म रॉक ऑन ने भी काफ़ी रॉक किया औऱ अपने नाम किये छह अवार्ड. फ़िल्म गजिनी से बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रैस असिन ने बीबीसी टेक वन को बताया कि आजकल वो अपनी इस फ़िल्म की सफलता को लेकर बहुत ख़ुश हैं उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर की कौन सी तीन बाते बहुत पसंद हैं. पहली ये कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उनके पाँव बिलकुल ज़मीन पर हैं. दूसरी ये कि कैसी भी हालात हों वो बहुत ही ठंडे दिमाग से काम लेते हैं और तीसरी ये कि उनका व्यवहार अपने सह कलाकारों के साथ बहुत ही अच्छा है औऱ उनको बहुत प्रेरित भी करते हैं. असिन ने बताया कि उन्होंने इस सफ़र की शुरुआत मॉडलिंग से की थी मगर इसको बतौर 'करियर' चुनने का निर्णय उन्होंने अपनी पांचवी फ़िल्म के लिये अवार्ड मिलने के बाद ही लिया. असिन ने ये भी कहा कि उनको सबसे अच्छा लगता है किताबें पढ़ना. अपने घर में आराम से 'कोको' पीते हुए किताब पढ़ना उन्हें बेहद पसंद है. असिन की अगली बॉलीवुड फ़िल्म है 'लंडन ड्रीम्स' जिसमे वो काम कर रही हैं एक्टर सलमान ख़ान औऱ अजय देवगन के साथ और उन्होंने कहा कि सलमान और अजय के साथ काम करना बेहद अच्छा रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्पाइडरमैन के साथ राष्ट्रपति ओबामा11 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप07 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान ने रचा इतिहास12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||