BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जनवरी, 2009 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप

फ़िल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' में दीपिका पाडुकोण
फ़िल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' में दीपिका पाडुकोण
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्म के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा.

इस हफ्ते की और इस साल की पहली 'बिग बजट' फ़िल्म है 'चांदनी चौक टू चाइना' और बीबीसी टेक वन में अक्षय कुमार बताएँगे कि ये कहानी कुछ कुछ उनके जीवन पर ही आधारित है.

इस फ़िल्म में अक्षय औऱ दीपिका कई ख़तरनाक 'एक्शन स्टंट' करते हुए नज़र आएँगे औऱ दीपिका ने बताया कि इसके लिये 'ट्रेनिंग' करना काफ़ी कठिन रहा.

बीबीसी टेक वन के टिंसल टॉक में बात गोल्डन ग्लोब अवार्डस की जहाँ धूम मचा दी मुंबई की पृष्ठभूमि पर बना निर्देशक डैनी बॉयल की फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनैर' ने चार अवार्डस जीत कर.

'स्लम डॉग मिलियनैर' के लिये जब 'भारत के मोट्ज़ार्ट' कहे जाने वाले ए आऱ रहमान को 'बेस्ट ओरिजिनल स्कोर' के लिये अवार्ड मिला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार औऱ उनके दोस्त, सभी बहुत उत्साहित थे.

फ़िल्म में एक अहम भूमिका कर रहे एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि ये भारत के लिये एक एतिहासिक घड़ी है.

फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर इरफ़ान ख़ान ने कहा कि वो रहमान के लिये बेहद ख़ुश हैं औऱ ये अवार्ड तो उनके लिये बस शुरुआत है.

भारते के इस साल के पहले 'बॉलीवुड अवार्ड' 'स्टार स्क्रीन अवार्ड' में 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड जीता 'ऋतिक रौशन' ने फ़िल्म जोधा अकबर के लिये औऱ बेस्ट एक्ट्रैस का अवार्ड रहा प्रियंका चोपड़ा के नाम फ़िल्म 'फ़ैशन' के लिये. इस साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म रही 'जोधा अकबर'. इसके अलावा फ़िल्म रॉक ऑन ने भी काफ़ी रॉक किया औऱ अपने नाम किये छह अवार्ड.

फ़िल्म गजिनी से बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रैस असिन ने बीबीसी टेक वन को बताया कि आजकल वो अपनी इस फ़िल्म की सफलता को लेकर बहुत ख़ुश हैं

उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर की कौन सी तीन बाते बहुत पसंद हैं. पहली ये कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उनके पाँव बिलकुल ज़मीन पर हैं.

दूसरी ये कि कैसी भी हालात हों वो बहुत ही ठंडे दिमाग से काम लेते हैं और तीसरी ये कि उनका व्यवहार अपने सह कलाकारों के साथ बहुत ही अच्छा है औऱ उनको बहुत प्रेरित भी करते हैं.

असिन ने बताया कि उन्होंने इस सफ़र की शुरुआत मॉडलिंग से की थी मगर इसको बतौर 'करियर' चुनने का निर्णय उन्होंने अपनी पांचवी फ़िल्म के लिये अवार्ड मिलने के बाद ही लिया.

असिन ने ये भी कहा कि उनको सबसे अच्छा लगता है किताबें पढ़ना. अपने घर में आराम से 'कोको' पीते हुए किताब पढ़ना उन्हें बेहद पसंद है.

असिन की अगली बॉलीवुड फ़िल्म है 'लंडन ड्रीम्स' जिसमे वो काम कर रही हैं एक्टर सलमान ख़ान औऱ अजय देवगन के साथ और उन्होंने कहा कि सलमान और अजय के साथ काम करना बेहद अच्छा रहा.

अक्षय-प्रियंकाअक्षय-प्रियंका साथ-साथ
चार वर्ष बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर साथ-साथ दिखे हैं.
शाहरुख़ ख़ानबीबीसी टेक वन
सप्ताह भर की चटपटी गपशप समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम.
दीपिकानहीं बदली हैं दीपिका
दीपिका कहती हैं कि स्टारडम के बावजूद अंदर से वे आज भी वही दीपिका हैं.
गोल्डन ग्लोबस्लमडॉग मिलियनेयर...
ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशक, संगीत और पटकथा के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीते
आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्पाइडरमैन के साथ राष्ट्रपति ओबामा
11 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
07 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रहमान ने रचा इतिहास
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>