|
अक्षय-प्रियंका एक बार फिर साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किसी ने सच ही कहा है कि दुनिया बहुत छोटी है. पिछले कुछ सालों से एक दूसरे से अलग रहने वाले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा आख़िरकार मिल ही गए. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉंगकॉंग में आयोजित एक कार्यक्रम में चार वर्ष बाद एक बार फिर साथ-साथ दिखे हैं. फ़िल्म 'ऐतराज' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सफल फ़िल्मों में अभिनय करने के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया था. वैसे माना जाता है कि इन दोनों के एक साथ काम न करने के पीछे अक्षय की पत्नी ट्विंकल की नाराज़गी थी जिसकी वजह से दोनों इतने सालों तक एक दूसरे के साथ काम करने और मिलने से कतराते रहे. ********************************************************* ऋतिक को भागना पड़ा
स्टार होना कोई आसान काम नहीं है. इस बात को ऋतिक रोशन से ज़्यादा भला कौन समझ सकता है. हाल में ही वो मुंबई एक भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'लक बाई चांस' की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन वहाँ पर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में अपने चहेते सितारे को देखने के लिए भीड़ बेक़ाबू हो गई और नतीजा ये हुआ कि बेचारी ज़ोया को अपनी शूटिंग बंद करनी पड़ी. आख़िरकार स्थिति ये हो गई कि ऋतिक को भी आनन-फानन में उस जगह से निकलना पड़ा, लेकिन भीड़ ने उनका पीछा काफ़ी देर तक नहीं छोड़ा. बेचारे ऋतिक...किसी ने सच ही कहा है कि ज़्यादा चर्चित होना भी मुसीबात का कारण बन सकता है. ********************************************************* जिम्मी को पुरस्कार
जिम्मी शेरगिल इन दिनों काफ़ी ख़ुश हैं.जिम्मी को पिछले हफ़्ते ही उनकी फ़िल्म 'ए वेन्सडे' में शानदार अभिनय के लिए सबसे बढिया सहनायक का पुरस्कार मिला है. तेरह साल के अपने फ़िल्मी करियर में ऐसा पहली बार है कि जिम्मी को कोई पुरस्कार मिला हो. जिम्मी इसे पाकर फूले नहीं समा रहे हैं. हाल ही में बीबीसी से बातचीत में जिम्मी ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया. वो कहते हैं, "मुझे इसकी बिल्कुल ही उम्मीद नहीं थी. पिछले तेरह साल से मैं इंडस्ट्री में हूँ...इस पुरस्कार को पाकर मेरा अच्छे सिनेमा में विश्वास और बढा है और मैं समझता हूँ कि आगे भी अच्छे काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहूंगा." जिम्मी आपकी बात तो सही है, इंडस्ट्री का तो दस्तूर है कि अच्छे लोगों की पहचान ज़रा देर से ही होती है. ******************************************************* शाहिद की व्यस्तता
शाहिद कपूर इन दिनों काफ़ी व्यस्त हैं. इतने व्यस्त की सुनने में आ रहा है कि उन्हें अपने पापा पंकज कपूर की फ़िल्म में भी काम करने तक की फ़ुर्सत नही हैं. शाहिद इन दिनों फ़िल्म 'कमीने' की शूटिंग कर रहे हैं जब कि यशराज की एक फ़िल्म और पाठशाला का काम भी अभी चल रहा है. ऐसे में पंकज कपूर की शेक्सपीयर की कहानी हैमलेट पर आधारित बताई जा रही फ़िल्म की शूटिंग अगले छह महीने के लिए टल गई है. ******************************************************** बोमन ईरानी की ख़ुशी
बोमन ईरानी इन दिनों काफ़ी ख़ुश हैं. सुनने में आया है कि बोमन मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल की अगली फ़िल्म में काम करने जा रहे हैं. बोमन श्याम बेनेगल के साथ काम करने पर काफ़ी उत्साहित हैं. माना जा रहा है कि दोनों की मुलाक़ात बैंकॉक में किसी आयोजन के दौरान हुई और वहीं पर उन्होंने बोमन को ये रोल ऑफर किया. मज़े की बात ये भी है कि श्याम बेनेगल इस फ़िल्म की शूटिंग अपने शहर हैदराबाद में करने वाले हैं. वैसे बोमन की बात करें तो वो किसी भी रोल मे जान डाल देते हैं, अब दर्शकों के साथ साथ हमें भी इस फ़िल्म का इंतजार रहेगा. ******************************************************** सोनू सूद का 'विवाह'
सोनू सूद का 'विवाह' भले ही बॉक्स आफ़िस पर बहुत कामयाब न रहा हो लेकिन जोधा अकबर और सिंह इज़ किंग में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफ़ी सराहा है. सोनू आजकल काफ़ी ख़ुश हैं. वजह है भी ख़ास. उन्होंने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म साइन की है. इस फ़िल्म का नाम है सिटी ऑफ़ लाइफ़ और इसका निर्देशन करेंगे अली मुस्तफ़ा जो पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं. सिटी ऑफ़ लाइफ़ कहानी है तीन लोगों की जिनमें एक यूरोपियन, एक अरब और एक भारतीय हैं. इस फ़िल्म का निर्माण करेगी अमरिका की मशहूर प्रोडक्शन कंपनी फ़ायरवर्क्स. सोनू ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि वे काफ़ी ख़ुश हैं. उनका कहना था, "इस फ़िल्म के डाइरेक्टर ने जोधा अकबर में मेरा काम देखा और प्रभावित हुए और उसके बाद उन्होंने मुझे ये रोल ऑफ़र किया है." अब मुझे इसकी शूटिंग शुरु होने का इंतजार है. चलिए उम्मीद करते हैं कि सोनू की ये फ़िल्म कामयाबी की नई मंज़िल बन सके. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिट की रेस में पिछड़ा बॉलीवुड29 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बदली-बदली सी हैं प्रियंका चोपड़ा26 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस तेरे अंदाज़ के क़ायल कई और भी हैं23 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़ॉक्स ने बॉलीवुड में रखा क़दम04 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ ख़ान की डिप्लोमेसी02 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बजट कम, लेकिन कमाई ज़्यादा06 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मनमौजी हैं विधु विनोद चोपड़ा05 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़ के साथ आ सकती है कटरीना'18 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||