|
वेबसाइट चलाएँगी करीना कपूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करीना कपूर इन दिनों नेट सैवी हो गई हैं. खबर है कि वो खुद एक वेबसाइट लांच करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि करीना की ये वेबसाइट फ़ैशन से जुड़ी हुई होगी जिस पर न केवल करीना के फ़ैशन बल्कि देश और दुनिया के तमाम तरह के नए नए फैशन और फ़ैशन जगत की हलचलों के बारे में जानकारी मिल पाएगी. सूत्रों का कहना है कि करीना की ये वेबसाइट पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी और विक्टोरिया बेकहम, मैडोना और जेनिफर लोपेज़ की वेबसाइटों का मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम होगी. करीना खुद को हमेशा फ़ैशन के नए नए ट्रेंड से वाकिफ़ रखती हैं और पता चला है कि जल्द ही वो अपने खुद के कपड़ों का ब्रांड भी लांच करने की योजना बना रही हैं. चलिए करीना कपूर जो कि अब तक फ़िल्मी पर्दे पर अपने नए नए फ़ैशन के अंदाज़ से लोगों का मनोरंजन करती आईं हैं वो अब फ़ैशन पर अपनी वेबसाइट से लोगों की जानकारी बढ़ाने का नेक काम भी करेंगी... ********************************************************** आँसुओं की धार
राजश्री बैनर्स की फिल्में हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए लिए जानी जाती रही हैं.पारिवारिक भावना से ओतप्रोत और रिश्तों की गहरी पड़ताल करती हुई ये फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करने में सफल रहती हैं. इस बैनर की अगली फिल्म है एक विवाह ऐसा भी. हाल ही में बीबीसी को दिए एक खास इंटरव्यू में फिल्म में चांदनी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर ने एक दिलचस्प बात बताई. ईशा ने बताया कि जब फिल्म के निर्देशक कौशिक घटक ने पहली बार उन्हें कहानी सुनाई तो चांदनी के बारे में जानकर उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे और पूरी कहानी सुनते सुनते उन्होंने ढेर सारे टिश्यू पेपर इकट्ठे कर लिए थे. ईशा इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में लोगों के सामने आने जारही हैं. ईशा ने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए बेहद यादगार अनुभव रहा है. चलिए ईशा जी हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से कहानी ने आपका दिल छुआ था आपका अभिनय भी दर्शकों का दिल छू पाने में कामयाब होगा... ********************************************************** गायक अजय देवगन
अजय देवगन से गाना गाने की उम्मीद तो शायद ही किसी को हो. संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का वो सीन तो आप लोगों को याद ही होगा जिसमें अजय ने अपने भारी भरकम अंदाज में कुछ लाइनें गाने की कोशिश की थी. लेकिन खुद अजय ने ये करिश्मा कर दिखाया है. सुनने मे आया है कि लंदन के रॉयल अल्बर्ट हाल में अपनी फिल्म लंदन ड्रीम्स की शूटिंग के दौरान अजय ने सेट पर ही अपनी बेटी न्यासा और पत्नी काजोल को खुश करने के लिए माइक लेकर गाना गाया. इत्तफाक़ से ये माइक पूरी तरह से सेंट्रल साउन्ड सिस्टम से जुड़ा होने की वजह से उनकी आवाज हाल में बैठे हर व्यक्ति को सुनाई पड़ रही थी. गाना खत्म होते ही अजय को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. भई ये तो कमाल हो गया... ********************************************************** तुम जियो हज़ारों साल
रेखा एक ऐसी अभिनेत्री रहीं हैं जिनके बारे में लोगों की काफी दिलचस्पी रहती है. मीडिया ने भी उनकी जिंदगी में खासी दिलचस्पी ली है. उनके अमिताभ बच्चन के साथ रिश्तों को लेकर भी खासी चर्चा रही. आखिरकार वह समय आ गया है कि जब उनके प्रशंसकों को ये अभिनेत्री सिनेमा और व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में खुद ही जानकारी देने वाली हैं. सुनने में आया है कि रेखा अपनी आत्मकथा लिखने की शुरूआत कर चुकी हैं. उन्हें यह निर्णय लेने में काफ़ी वक़्त लगा पर आख़िरकार उन्होंने अपने चाहने वाले की बात मान ही ली. इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें पत्र लिखकर अपने अनुभव कागज पर उतारने का अनुरोध करते थे. इसके बाद काफी विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया. रेखा दस अक्तूबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा जी जन्मदिन मुबारक हो... ********************************************************** मोनिका की वापसी
'बिग बॉस' के घर से बाहर हो चुकी मोनिका बेदी को एक बार फिर से दर्शकों ने घर में भेज दिया है. मोनिका वाइल्ड कार्ड इन्ट्री के तहत घर में वापस पहुंची हैं. कलर्स चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम 'बिग बॉस' में दर्शकों के सामने चार विकल्प एलिना, राखी, संभावना और मोनिका के नाम रखे गए थे. इसके बाद दर्शकों ने सबसे अधिक मत देकर मोनिका को घर में पहुंचा दिया है. चलिए उम्मीद करनी चाहिए कि मोनिका के एक बार फिर बिग बॉस के घर में लौटने से दर्शकों में इस शो के प्रति दिलचस्पी थोड़ी बढ़ जाएगी.. ********************************************************** नाराज़ हैं कंगना
मधुर भंडारकर की अगली फिल्म फ़ैशन रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है. लेकिन सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही कंगना राणावत इन दिनों कुछ ख़फ़ा हैं. वजह है इस फिल्म के प्रचार में उनको कम महत्व देना. इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य किरदार निभा रही हैं लेकिन उनकी शिकायत है कि फिल्म के प्रचार के दौरान उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. कंगना आजकल अमरीका के लास वेगास में शूटिंग कर रही हैं और सूत्रों की मानें तो उन्होंने वहाँ से फोन करके यूटीवी को अपनी ये शिकायत दर्ज कराई. चलिए कंगना चिंता करने की कोई बात नहीं, फ़िल्म के पोस्टर में भले ही आपको जगह न मिल पाई हो लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने पर तो दर्शकों को आपकी उपस्थिति का पता लगना ज़रुरी है और वो संभव हो पाएगा आपकी शानदार परफ़ॉर्मेंस से ही... |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन 10 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिंदुस्तानी धुन छेड़ते विलायती साज़िंदे21 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रूपहले पर्दे पर एक क्रांतिकारी की कहानी26 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या राय बनेंगी मुमताज़ महल02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||