BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 सितंबर, 2008 को 05:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमौजी हैं विधु विनोद चोपड़ा

विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा की नई फ़िल्म का नाम है 'थ्री इडियट्स'. जिसके हीरों हैं आमिर ख़ान
सबसे पहले ख़बर विधु विनोद चोपड़ा की. बीबीसी के साथ एक लंबी बातचीत में उन्होंने एक दिलचस्प बात बताई.

हुआ यह कि हाल ही में वह 'लगे रहो मुन्ना भाई' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार लेने नई दिल्ली के विज्ञान भवन पहुँचे. वहाँ जब पुरस्कार देने के लिए उनका नाम पुकारा गया तो वे वहाँ मौज़ूद ही नहीं थे. उन्हें ढूंढ़ कर लाया गया.

उनके साथ फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी भी थे.

विनोद कहते हैं कि उनकी अगली फ़िल्म 'थ्री इडियट्स' भी तीन ऐसे ही लोगों की कहानी है, जो अपनी धुन के पक्के हैं. विनोद चुटकी लेते हुए कहते हैं कि ऐसे लोग जो अपनी धुन में रहते हों और अपने मन की ही करते हों दुनिया उन्हें इडियट्स कहती है, तो आप कह सकते हैं कि उस मौके पर हम तीन इडियट्स ही थे.

'थ्री इडियट्स' में आमिर ख़ान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. अमिताभ से अपने रिश्ते को भी विनोद काफ़ी स्पेशल मानते हैं. वह कहते हैं कि अमिताभ के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा है. एक बात तो यहाँ कहनी ही पड़ेगी कि विनोद की वाकपटुता और साफ़गोई ने सच में हमारा दिल जीत लिया

******************************************************

जावेद अख़्तर की सलाह

इस हफ़्ते आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म 'जोधा अकबर' का डीवीडी मुंबई में लॉंच किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जावेद अख़्तर. जावेद साहब से जब इस मौके पर दो शब्द बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बीस मिनट का लंबा-चौड़ा भाषण दे डाला.

जावेद अख़्तर
जावेद अख़्तर ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को फ़िल्म 'जोधा अकबर' बनाने से मना किया था

उन्होंने लोगों की जानकारी बढ़ाते हुए कहा कि भारत में अगर किसी ने पहले 'सेक्यूलरिज्म' की बात किसी ने की थी तो वह था अकबर. जावेद साहब ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में आशुतोष को इस फ़िल्म को बनाने से मना किया था.

इस मौके पर दिल्ली से आए एक टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार ने जब ज़ावेद से यह पूछ लिया कि अकबर से हमारे आज कल के नेताओं को क्या सीख लेनी चाहिए. इस सवाल पर जावेद ने चुटकी लेते हुए कहा कि शानो-शौकत से रहने के अलावा हमारे नेता भला और क्या सीख सकते हैं.

लेकिन अपना कहना तो यह है कि ऐसा अक्सर होता है कि जब भी कोई फ़िल्म सफल होती है तो तारीफ़ों के पुल बांधे जाते हैं और लोगों को उसमें अच्छाई ही अच्छाई नज़र आती है, लेकिन अगर फ़्लॉप हो तो कोई उसके बारे में बात तक करने से कतराते हैं, सुन रहे हैं जावेद साहब

******************************************************

शाहरुख़ पर एक और किताब

शाहरुख़ ख़ान के ऊपर एक और किताब ज़ल्द ही रिलीज़ की जाने वाली है. पत्रकार से लेखक बने शाहरुख़ के करीबी माने जाने वाले मुश्ताक़ शेख़ ने अपनी पहली किताब 'स्टिल रीडिंग ख़ान' के बाद अब 'शाहरुख़ कैन' नाम की किताब लिख डाली है.

शाहरुख़ ख़ान
मुश्ताक़ शेख़ 'स्टील रीडिंग ख़ान' के बाद अब 'शाहरुख़ कैन' नाम की किताबी लेकर आ रहे हैं

बीबीसी से बातचीत में मुश्ताक ने बताया कि इस किताब पर वह काफ़ी दिनों से काम कर रहे थे. उन्हें ख़ुशी है कि अब ये तैयार है. इस किताब में मुश्ताक ने एक बार फिर से वो सब बातें जो कि शाहरुख़ के प्रशंसक जानना चाहते हैं उसे देने की भरपूर कोशिश की है.

शेख़ कहते भी हैं कि अगर आपने कभी शाहरुख़ ख़ान की कोई फ़िल्म देखी हो या उनका कोई गाना सुना हो या किसी भी तरह से अगर आप शाहरुख़ से रूबरु हुए हों तो आपको ये किताब पसंद आएगी. वह यह भी कहते हैं कि उनकी पहली किताब काफी भारी-भरकम थी. इसीलिए इस बार उन्होंने इस किताब को छोटा और हल्का रखने की कोशिश की है.

मुश्ताक ने शाहरुख़ की अगली फ़िल्म 'बिल्लू बार्बर' की स्क्रिप्ट भी लिखी है. इसे लेकर वह काफ़ी उत्साहित भी हैं. इससे पहले उन्होंने 'ओम शांति ओम' की कहानी लिखने में मदद की थी. यहाँ यह बात तो माननी ही पड़ेगी कि शाहरुख़ अपने दोस्तों का भरपूर ख़्याल रखते हैं. वह किसी न किसी रूप में उन्हें फ़ायदा भी पहुँचाने की कोशिश करते हैं.

******************************************************

सुनील शेट्टी की दरियादिली

इन दिनों देश में सबसे बड़ी ख़बरों में से एक है बिहार की बाढ़. बाढ़ ने लाखों ज़िंदगियों को बुरी तरह प्रभावित किया है लेकिन अब बॉलीवुड में भी कुछ लोगों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कमर कस ली है. सबसे पहले आगे आए हैं अन्ना यानी कि सुनील शेट्टी.

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने बिहार में राहत कार्य के लिए गोवा के कुछ अपने नाविक मित्रों को भेजा है

टीवी चैनलों पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बारे में जानकर सुनील इतने दुखी हुए कि उन्होंने तुरंत लालू प्रसाद यादव से बातचीत की और गोवा से कई प्रशिक्षित नाविकों के साथ कई नावें, जेटकिट्स और लाइफ जैकेट्स बिहार के मधेपुरा भेजा जिससे बाढ़ में फंसे लोगों को वहाँ से निकालने में मदद की जा सके. अन्ना, आपका ये जज़्बा तो वाकई सलाम के क़ाबिल है.

******************************************************

'दस का दम' में ख़ान परिवार

सलमान के शो 'दस का दम' में इस हफ़्ते ख़ान परिवार के तीनों भाई सलमान, अरबाज़ और सोहैल मौज़ूद होंगे. उनके साथ होंगे जीजा अतुल अग्निहोत्री और लेखक चेतन भगत होंगे. दरअसल, ख़ान परिवार की नई फ़िल्म 'हेलो' चेतन भगत के उपन्यास पर ही आधारित है. जिसके प्रमोशन के सिलसिले में वह शो में पहुँचेंगे.

सलमान ख़ान
टीवी शो 'दस का दम' में सलमान ख़ान अपने दो भाइयों और लेखक चेतन भगत के साथ दिखेंगे

शो में तीनों भाई परिवार के सभी सदस्यों की बातें याद दिलाकर हँसते रहे. हमेशा की तरह इस बार भी अरबाज़ ही सब पर हावी पड़े. बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में वे दूसरों की नकल करके दिखाते हैं. उनका गाना और दूसरों की नकल उतारने का फन अच्छा रहा, लेकिन उन्हें नृत्य नहीं आता और इसका सलमान और सोहैल, दोनों ने खूब मज़ाक उड़ाया. दोनों ने मिलकर जाने तू फ़िल्म का मशहूर गीत 'पप्पू कांट डांस साला..' भी गाया

******************************************************

खिलाड़ी और हसीना

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वासिम अक़रम एक टीवी शो में नज़र आएँगे

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम टेलीविजन रियलिटी शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में निर्णायक की भूमिका में नज़र आएँगे. नृत्य पर आधारित इस रियलिटी शो में क्रिकेट खिलाड़ियों और टीवी अभिनेत्रियों की टीम के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.

शो की झलकियाँ नए टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर दिखाई जा रही हैं. सुनने में आ रहा है कि इस शो में कई जाने माने क्रिकेटर हिस्सा लेने की तैयारी में हैं. उनके साथ कुछ अभिनेत्रियाँ इनसे कदमताल करती हुई दिखाई देंगी, चलिए अच्छा है, सुष्मिता जी इसी बहाने लोगों को दिखाई तो देंगी.

आयेशा टाकियासंडे से जुड़ी उम्मीदें
अभिनेत्री आयशा टाकिया अपनी नई फ़िल्म संडे को लेकर उत्साहित हैं.
तनीशामाँ-बेटी की जोड़ी...
तनीशा एक बांग्ला फ़िल्म में अपनी माँ तनुजा के साथ काम करती नज़र आएँगी.
सोहा अली ख़ानमुंबई.....की जान
'मुंबई मेरी जान' में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी सोहा अली ख़ान
इससे जुड़ी ख़बरें
सातवें आसमान पर ऋतिक
28 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उमराव जान की शुरुआत ही कमज़ोर
03 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'एकलव्य' पर फ़ेडरेशन से जवाब तलब
29 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा
15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दिल की बात है 'बॉन्डिंग'
30 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'पूरा जीवन फ़िल्म में नहीं खपा सकता'
14 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कॉमेडी फ़िल्में भी करना चाहता हूँ'
07 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>