BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 जनवरी, 2009 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप

शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान इस बार टेक वन में हमारे ख़ास मेहमान हैं
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा.

इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है निर्देशक राकेश सारंग की फ़िल्म 'हार्न ओके प्लीज़' जिसमें नाना पाटेकर एक ट्रक ड्राइवर का रोल कर रहे हैं. फ़िल्म में नज़र आऐंगे एक्टर मुज़म्मिल इब्राहीम जिन्होंने भट्ट कैम्प की फ़िल्म 'धोखा' से अपने बॉलीवुड सफ़र की शुरुआत की थी.

फ़िल्म 'द प्रेज़िडेंट इज़ कमिंग' कई अटकलों के बाद आख़िरकार इस हफ्ते रिलीज़ हुई. निर्देशक कुणाल रॉय कपूर की इस फ़िल्म में कुछ भारतीय लोगों में होड लगी है प्रेज़िडेंट बुश से हाथ मिलाने की. इस फ़िल्म में रिएलिटी शोज़ की हक़ीकत को भी दर्शाया गया है.

इसी हफ्ते रिलीज़ हुई है वरुण खन्ना निर्देशित फ़िल्म 'बैड लक गोविंद' और फ़िल्म में लीड रोल में हैं जाने माने वी.जे. गौरव कपूर जिन्होंने बीबीसी को बताया कि इस फ़िल्म में गोविंद की क़िस्मत इतनी ख़राब है कि उसके आस पास के लोगों की भी क़िस्मत उसके कारण ख़राब हो जाती है.

इस हफ्ते बीबीसी टेक वन प्रोग्राम ने पूरा किया है एक साल और इस मौके पर बीबीसी टेक वन के ख़ास मेहमान हैं शाहरुख़ ख़ान जिन्होंने बीबीसी टेक वन को बधाई दी. शाहरुख़ ने बताया कि इस साल वो कई फ़िल्मों को लेकर व्यस्त हैं जिनमें शामिल है 'डॉन 2, बिल्लू बार्बर, माय नेम इज़ ख़ान' इत्यादि.

इसके अलावा शाहरुख़ ने बताया कि अब जब वो सफलता के हर मुक़ाम को हासिल कर चुके हैं तो उपरवाले से वो अपने बच्चों और दोस्तों की अच्छी सेहत के लिये दुआ करते हैं.

शाहरुख़ ने माना कि एक एक्टर कभी भी अपने काम से संतुष्ट नहीं हो सकता और हमेशा बेहतर करने की कोशिश में रहता है.

शाहरुख़ से उनके स्टार स्टेटस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कभी लगा ही नहीं कि वो एक स्टार हैं बल्कि उन्हें तो ये लगता है कि वो शाहरुख़ नाम के एक सितारे के लिये काम करते हैं

बीबीसी टेक वन पर 'टिंसल टॉक' में इस बार फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी की एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने बीबीसी को बताया कि उन्हें फ़िल्म के ऑडिशन के दौरान 'दिल वाले दुलहनिया ले जाएँगे' से डॉयलॉग बोलना था

फ़िल्म मेकर करण जौहर ने बीबीसी को बताया कि वो समय के बहुत पाबंद हैं और उन्हें समय पर न पहुँचना कतई नापसंद है

कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर फ़राह ख़ान ने बताया कि उन्हें कोरियोग्राफ़ी से ज्यादा फ़िल्म निर्देशन पसंद है.

जाने माने लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर ने बीबीसी टेक वन की वर्षगांठ पर बीबीसी को बहुत बधाई दी औऱ दुआ की कि टेक वन का रिश्ता अपने श्रोताओं से यूहीं बरक़रार रहे.

एआर रहमानरहमान का सम्मान
फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को गोल्डन ग्लोब की चार श्रेणियों में नामांकन मिला.
तारे ज़मीं पर'तारे ज़मीं पर' सर्वश्रेष्ठ
वी शांताराम पुरस्कारों में तारे ज़मीं पर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया.
आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
हिट की रेस में पिछड़ा बॉलीवुड
29 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अक्षय-प्रियंका एक बार फिर साथ
02 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
यही तकलीफ़ भरी सफलता है: प्रदीप रावत
06 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर ख़ान हैं सबसे अलग
05 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>