|
स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में धूम मचाने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित 10 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. भारतीय संगीतकार एआर रहमान को इस फ़िल्म के लिए तीन नामांकन मिले हैं. सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गाने (दो नामांकन) के लिए रहमान नामांकित हुए हैं. अमरीकी राज्य मासाच्यूसेट्स के बेवर्ली हिल्स में 81वीं ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकनों की घोषणा हुई. सबसे ज़्यादा नामांकन द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन को मिले. ये फ़िल्म 13 श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है. फ़िल्म डार्क नाइट और मिल्क को आठ-आठ श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. मेरिल स्ट्रिप को फ़िल्म डाउट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकित किया गया है. विंसलेट को 15वीं बार ऑस्कर में नामांकन मिला है. नामांकन अभिनेत्री केट विंसलेट को भी फ़िल्म द रीडर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार वर्ग में नामांकन मिला है.
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की श्रेणी में स्लमडॉग और बेंजामिन बटन के अलावा द रीडर, मिल्क, फ़्रॉस्ट/निक्सन को भी नामांकन मिला है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इस बार ब्रैड पिट, शॉन पेन, रिचर्ड जेनकिंस, मिकी रूर्क और फ़्रैंक लैंजेला के बीच कड़ी टक्कर है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में स्लमडॉग मिलियनेयर की झोली में चार पुरस्कार गए थे. स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म सहित फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का भी पुरस्कार मिला था. स्लमडॉग मिलियनयेर को बाफ़्टा नामांकन में भी काफ़ी वाहवाही मिली है और फ़िल्म को 11 श्रेणियों में भी नामांकन मिला है जिनमें नवोदित सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए देव पटेल का नाम शामिल है. ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा 22 फ़रवरी को लॉस एंजेलेस में होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय को महँगा पड़ा पोस्टर देखना21 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग के बारे में राय मेरी नहीं थी'16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से नाख़ुश15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान ने रचा इतिहास12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म करियर लकी साबित हुआ: अक्षय15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||