|
स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की झोपड़पट्टी से करोड़पति बनने तक के सफ़र को बयाँ करती डैनी बॉयल की चर्चित फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर फिर पुरस्कृत हुई है. हॉलीवुड के फ़िल्म निर्माताओं के संगठन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ अमेरिका (पीजीए) ने इसे सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म चुना है. ऑस्कर में दस श्रेणियों के लिए नामांकित हो चुकी स्लमडॉग मिलियनेयर ने मिल्क, द डार्क नाइट, द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन और फ़्रॉस्ट जैसी फ़िल्मों को पीछे छोड़ कर ताज़ा सफलता हासिल की है. इस पुरस्कार से ऑस्कर में स्लमडॉग की दावेदारी और मज़बूत होगी. इसी महीने इस चर्चित फ़िल्म ने चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार झटक कर शोहरत बटोरी थी. पीजीए पुरस्कारों को इसलिए भी अहम माना जाता है क्योंकि इसके सदस्य उस पैनल में शामिल होते हैं जो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए वोटिंग करते हैं. पिछले वर्ष पीजीए से सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब पा चुकी नो कंट्री फ़ॉर ओल्ड मेन ऑस्कर में भी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुनी गई थी. ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा 22 फरवरी को होने वाली है. इसमें स्लमडॉग मिलियनेयर के अलावा ब्रैड पिट की द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन, सीन पेन की मिल्क, माइकल शीन की फ्रॉस्ट/निक्सन और केट विंसलेट की द रीडर भी प्रबल दावेदार है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भगवान ने सरप्राइज़ दिया है'22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'चांदनी चौक...' पर नेपाल में रोक23 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अक्षय को महँगा पड़ा पोस्टर देखना21 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||