|
स्लमडॉग मिलियनेयर का भव्य प्रीमियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुचर्चित फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर का पिछली रात मुंबई में भव्य प्रीमियर हुआ.इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. लोगों की खुशी इस बात से भी काफी ज्यादा कि इस फिल्म को ऑस्कर की दस श्रेणियों में नामांकन मिला है. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता अनिल कपूर ने बीबीसी से अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस फिल्म का ऑस्कर में जाना न केवल इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए बल्कि हर हिंदुस्तानी के लिए फक्र की बात है. इस मौके का मजा तब और दोगुना हो गया जब पूरी कास्ट एक साथ ढोल नगाड़ों के साथ मीडिया से रुबरु हुई. .इस मौके पर बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इनमें रितिक रोशन,रणबीर कपूर,दीपिका पादुकोण,यश चोपड़ा,सुभाष घई,सुष्मिता सेन,प्रीति जिंटा शामिल रहीं. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने फिल्म के ऑस्कर में नामांकन को लेकर काफी खुशी जताई... **************************************************************** मुन्नाभाई का नया लुक
फ़िल्म गजनी में अपने लुक की वजह से आमिर ख़ान ने काफ़ी चर्चा बटोरी. लेकिन अब बारी है मुन्नाभाई यानी संजय दत्त की. जी हां, ये जो लुक आप देख रहे हैं वो संजू बाबा ने अपनी अगली फ़िल्म लक के लिए अपनाया है. उन्हें ये स्पेशल लुक दिया है फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने हेयर ड्रेसर हकीम अलीम ने. दरअसल हुआ ये कि निर्देशक सोहम शाह ने पहले ये लुक कंप्यूटर पर डिज़ाइन किया और संजू को दिखाया. संजू को ये काफ़ी पसंद आया. फिर क्या था उन्होंने फटाफट इस लुक को अपना लिया. उनका इससे पहले इतना शानदार लुक कभी नहीं देखने को मिला है. **************************************************************** अमिताभ से असहमत अनिल बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अमिताभ बच्चन के उस बयान को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में भारत की ग़लत छवि पेश की गई.
अभिनेता इरफ़ान ख़ान का भी कहना है कि ग़रीबी भारत की सच्चाई है और उसे छिपाकर देश से हटाया नहीं जा सकता. दोनों कलाकारों ने ये बात मुंबई में फ़िल्म के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कही. अनिल ने कहा है कि वो अमिताभ का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन उनके इस तर्क से सहमत नहीं है कि इस फ़िल्म में भारत की ग़रीबी को बेचने की कोशिश की गई है. इस दौरान फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल और दूसरे कलाकार भी मौजूद थे. दुनियाभर में अपनी कामयाबी का परचम लहरा चुकी फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर शुक्रवार को भारत में भी रिलीज़ हो गई है. **************************************************************** कंगना का बड़ा नाम है अब सुनिए एक दिलचस्प ख़बर. कंगना राणावत ने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती से तो लाखों लोगों का दिल पहले ही जीत लिया है लेकिन कंगना को इस बार तारीफ़ किसी ऐसे व्यक्ति से मिली है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएँगे.
जी हाँ, सुनने में आ रहा है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी कंगना की बहुत बड़ी फ़ैन हैं. सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में कंगना को उपराष्ट्रपति के दफ़्तर से एक फ़ोन आया और सलमा ने ख़ुद कंगना से बात की और बताया कि वो उनके अभिनय की कायल हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्होंने कंगना को खाने पर भी बुलाया है और कंगना उपराष्ट्रपति के घर दावत के लिए जा भी रही हैं. भई मानना पड़ेगा कंगना आपका जादू हर आम और ख़ास के मन में इस क़दर छाया हुआ है कि उसे देखकर तो कहना ही पड़ेगा वाह भई वाह. **************************************************************** समझदार गोविंदा
गोविंदा के लिए पिछला साल काफ़ी अच्छा रहा है. अब मणिरत्नम जैसे निर्देशक के साथ काम कर लेने के बाद उन्होंने तय किया है कि वो कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही काम करेंगे. वैसे यहाँ ख़बर ये है कि गोविंदा बहुत जल्द ही अपनी बेटी नर्मदा को लांच करने वाले हैं. सुनने में आ रहा है कि गोविंदा ने ये फ़ैसला काफी सोच समझकर किया है. ये भी माना जा रहा है कि जल्दी ही वो अपनी फ़िल्म के लिए निर्देशक का भी चयन कर लेंगे. इनमें निखिल आडवाणी और शाद अली का नाम काफ़ी चर्चा में है. **************************************************************** सोनम का रास्ता बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्रियाँ भी अभिनेताओं की नकल करने में परहेज़ नहीं कर रही हैं. इसी कड़ी में पहले दीपिका ने अक्षय कुमार और अब सोनम कपूर ने आमिर ख़ान की राह पर चलने का फ़ैसला किया है.
सोनम की पहली फ़िल्म साँवरिया तो असफल रही और डेल्ही 6 अभी प्रदर्शित भी नहीं हुई, लेकिन सोनम कपूर के नखरे आसमान छू रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोकप्रिय होने का एक तरीक़ा ढूँढ़ा है. सोनम ने अब बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की राह पर चलने की ठानी है. कहा जा रहा है कि सोनम अब एक साल में एक ही फ़िल्म करेंगी. चलिए इससे तो यही लगता है कि सोनम यह अच्छी तरह जान गई है कि अगर उन्हें बॉलीवुड में टिके रहना है तो किसी बड़े अभिनेता का अनुसरण करना ही पड़ेगा. **************************************************************** चर्चा में रणबीर-कैटरीना बॉलीवुड में रणबीर-दीपिका और सलमान-कटरीना की तो काफ़ी चर्चा है लेकिन इन दिनों सलमान ख़ान और दीपिका पादुकोण दोनों ही शहर में नहीं है.
सुनने में आ रहा है कि रणबीर और कटरीना गहरे दोस्त बन गए हैं. हाल ही में कटरीना को रणबीर के साथ एक होटल में रात डेढ़ बजे डिनर करते देखा गया. सूत्रों के मुताबिक़ दोनों होटल में ऐसी जगह बैठे थे जहाँ से उन्हें कोई जान-पहचान वाला देख नहीं पाए. पता नहीं सलमान और दीपिका को यह जानकर कैसा लगेगा. कटरीना और रणबीर फ़िल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में नज़र आने वाले हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रज़ा ने देखीं अपनी नक़ली पेंटिंग्स20 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मैं हमेशा से संघर्षशील कलाकार रहा हूँ' 19 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'कोई देश युद्ध नहीं चाहता, पर युद्ध हो तो..' 16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अभिनय दुनिया का सबसे कठिन काम है'18 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग के बारे में राय मेरी नहीं थी'16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मकार तपन सिन्हा का निधन15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||