|
मूँछ वाला हीरो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को आपने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में मूंछ में देखा था, अब उन्हीं के नक्शे-कदम पर तुषार कपूर भी चल पड़े हैं. अपनी अगली फ़िल्म 'लाइफ़ पार्टनर' में तुषार मूंछ में दिखेंगे.. उनके साथ अभिनेत्री प्राची देसाई नजर आएंगी. 'लाइफ पार्टनर' फिल्म का निर्देशन रुमी जाफरी कर रहे हैं, वहीं अब्बास-मस्तान इस फिल्म के जरिए निर्माता बनने जा रहे हैं. तुषार ने बीबीसी बातचीत में कहा कि फिल्म में वे एक शादीशुदा गुजराती अनिवासी भारतीय का किरदार निभा रहे हैं जो दक्षिणी अफ्रीका में रहता है. गुजराती किरदार को सही लुक देने के लिए उन्हें मूंछ रखनी पड़ी. यह पूछने पर कि कैसा लगता है उन्हें ये लुक उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रुप से ये लुक मुझे काफी पसंद है. वैसे हाल ही में हुए स्टारस्क्रीन अवार्ड में मिले सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के पुरस्कार से भी वो काफी खुश हैं..बधाई हो तुषार.. **************************************************************** खुल्लमखुल्ला प्यार करेंगे... अध्ययन सुमन इन दिनों अपने प्यार का इजहार खुल्लमखुल्ला कर रहे हैं. कंगना राणावत के साथ उनके रिश्ते की बात तो सभी जानते हैं लेकिन आमतौर से फिल्मी कलाकार अपनी प्रेमिकाओं के बारे में खुलेआम चर्चा करने से बचते हैं.
लेकिन अध्ययन का अंदाज औरों से बिल्कुल जुदा है. हाल ही में उनकी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म राज़- द मिस्ट्री कन्टीन्यूज़ के सिलसिले में उनसे किसी ने पूछ लिया कि क्या आप पहली नजर के प्यार में भरोसा करते हैं. बस फिर क्या था अध्ययन ने पूरे मीडिया के सामने कंगना से अपनी मोहब्बत का इज़हार कर डाला... सच ही कहा है खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों... **************************************************************** श्याम बाबू के लिए कुछ भी बोमन ईरानी इन दिनों काफी खुश हैं. हाल ही में उन्होंने श्याम बेनेगल की अगली फिल्म साइन की है. बोमन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
बोमन ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि वो काफी खुश हैं कि उन्हें श्याम बाबू के साथ काम करने का मौका मिला है. किरदार के बारे में बोमन ने बड़े विस्तार से जानकारी दी. लेकिन सबसे दिलचस्प बात उन्होंने जो मुझे बताई कि उन्होंने फिल्म की पूरी कहानी सुने बिना ही श्याम बेनेगल को हाँ कर दी थी. भई क्या बात है बोमन साब, इतना भरोसा वाकई काबिले तारीफ़ है... **************************************************************** आमना के फ़ेवरिट आफ़ताब टीवी धारावाहिक कहीं तो होगा से लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी अभिनेत्री आमना शरीफ अब अपनी पहली फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बीबीसी से बातचीत में आमना ने कहा कि उन्हें ये फिल्म करने में बहुत मज़ा आया है. उनके अनुसार फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको बांधे रखेगी. अपने साथी कलाकार आफ़ताब शिवदासानी की भी उन्होंने काफी तारीफ़ कर डाली. उन्होंने कहा कि हमारा पहला सीन ही रोमांटिक था और मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन आफताब ने मुझे काफ़ी रिलैक्स किया. आमना ने कहा, "मैं ये कह सकती हूँ कि आफ़ताब न केवल अच्छे अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. आमना जी ज़रा फिल्म रिलीज़ तो होने दीजिए, दर्शक ही फ़ैसला करेंगे कि कौन कितने पानी में है". **************************************************************** अगली फ़िल्म कब..? चलते चलते एक और मज़ेदार ख़बर धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बारे में.
माधुरी इन दिनों अपने बच्चों के साथ मुंबई में छुट्टियां बिता रही हैं. हाल ही में वो एक कॉलेज के फ़ंक्शन में गईं जहां उन्हें बच्चों को पुरस्कार बांटने थे. मंच पर बैठी माधुरी की मुस्कुराहट की तारीफ़ उस कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ इस अंदाज़ में की कि बेचारी माधुरी शरमा ही गईं. वैसे माधुरी का अभी कोई फिल्म साइन करने का इरादा नहीं है. एक पत्रकार ने जब उनसे राजश्री की अगली फिल्म के बारे में पूछा कि क्या वो उसमें नज़र आएंगी तो अपने चिरपरिचित अंदाज़ में मुस्कराकर ही माधुरी ने चुटकी ली अच्छा मैं राजश्री वालों से पूछकर आपको बताऊँगी. वाह माधुरी... आपके चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है और लोग आपकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं... |
इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय-प्रियंका एक बार फिर साथ02 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस यही तकलीफ़ भरी सफलता है: प्रदीप रावत06 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बुश को बॉलीवुड की विदाई भेंट!08 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रहमान गोल्डन ग्लोब के हक़दार थे'13 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस मंच पर बंटवारे का दर्द और ताज़ा हालात12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||