BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2009 को 07:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रज़ा ने देखीं अपनी नक़ली पेंटिंग्स
कलाकार रज़ा
नामी कलाकारों के नाम पर नकली कलाकृतियों का धंधा खूब फलफूल रहा है
जाने माने भारतीय कलाकार एसएच रज़ा ने कहा है कि जब उन्होंने अपनी कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का उदघाटन किया तो वहाँ अपने नाम पर अनेक नक़ली कलाकृतियाँ लगी देखकर वे हक्के-बक्के रह गए.

उन्होंने इस पर अपनी नाराज़गी प्रकट की है.

एसएच रज़ा दिल्ली में लगी एक कला प्रदर्शनी का उदघाटन करने गए थे.

धूमिमल आर्ट गैलरी ने रज़ा के नक़ली पेंटिंग के बारे में पता चलने के तुरंत बाद प्रदर्शनी को बंद कर दिया.

गैलरी का कहना है कि उन्हें कलाकार के परिवार की ओर से ही ये पेंटिंग्स मिली थीं.

कला विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल ज़्यादातर नामी कलाकारों के नाम पर नक़ली कलाकृतियों का धंधा खूब फलफूल रहा है.

क़ानूनी कार्रवाई

जानेमाने कलाकार 86 वर्षीय रज़ा ने कहा कि जब वे शनिवार को आर्ट गैलरी पहुँचे तो उन्होंने पाया कि वहाँ अनेक पेटिंग्स नक़ली थीं.

 मैं इतना निराश हुआ हूँ कि इससे निकल नहीं पा रहा हूँ
एसएच रज़ा

रज़ा ने मेल टुडे समाचारपत्र में लिखा है, " अपनी ज़िंदगी के इस पड़ाव पर, यही अंतिम बात थी जिसे मैं करना चाहता- अपनी ही नक़ली कलाकृतियों की प्रदर्शनी की शान बढ़ाना. मैं इतना निराश हुआ हूँ कि इससे निकल नहीं पा रहा हूँ."

उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मित्रों ने क़ानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी है लेकिन वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं.

उन्होंने लिखा है, " इससे पता लगता है कि भारतीय कला कितनी दयनीय स्थिति में है. हमें यह पता लगाना होगा कि यह कैसे हुआ."

क़रीब 70 साल पुरानी गैलरी की मालिक उमा रवि जैन ने बीबीसी को बताया कि रज़ा की वे कलाकृतियां उनके भतीजे से ही प्राप्त हुई हैं.

उन्होंने कहा, "गैलरी में प्रदर्शित कुल 30 अलग अलग पेंटिंग्स में से सिर्फ़ दो ही हमारे अपने संग्रह से थीं."

वास्तविक नक़ली

उमा रवि जैन ने कहा, "बाकी सारी कलाकृतियाँ रज़ा के परिवार से ही प्राप्त हुई थीं, इसलिए हम उनकी असलियत पर कोई संदेह नहीं कर सकते थे. यह ऐसा पहला मौक़ा है जब हमें इस तरह का अनुभव हुआ है."

रज़ा के साथ प्रदर्शनी में जाने वाले उनके एक दोस्त ने कहा कि वे कलाकृतियाँ नक़ली थीं.

 इससे पता लगता है कि भारतीय कला कितनी दयनीय स्थिति में है. हमें यह पता लगाना होगा कि यह कैसे हुआ
उमा रवि जैन, गैलरी की मालिक

लेखक अशोक वाजपेयी ने मेल टुडे से कहा, "अगर आपके पास असली कलाकृति है और आप उसकी नक़ल तैयार कर लेते हैं तो भी आप उनके स्टाइल को बनाए रख रहे हैं. लेकिन जब आप ऐसी कलाकृतियाँ बना रहे हैं जो उससे बिलकुल अलग है जिसके लिए कलाकार जाना जाता है और फिर उसे कलाकार के हस्ताक्षर के साथ लगा दिया जाता है तो वह सच में नक़ली हैं."

दुनिया भर में रज़ा की कलाकृतियाँ बड़ी गैलरियों पर रिकॉर्ड दामों में बिकती हैं. रज़ा आजकल फ़्रांस में रहते और काम करते हैं.

गैलरी की मालिक ने माना कि भारत के उभरते कला बाज़ार के लिए नक़ली कलाकृतियाँ एक बड़ी समस्या बन गई हैं.

उन्होंने कहा, "आजकल बाज़ार में बहुत सी नक़ली कलाकृतियाँ है जो एक बड़ी समस्या है."

सूज़ा की एक पेंटिंगसबसे महँगी पेंटिंग
चित्रकार फ़्रांसिस न्यूटन सूज़ा की एक पेंटिंग दस करोड़ से अधिक में नीलाम की गई.
छायाकार रघु राय'तस्वीरें नहीं, कचरा है..'
पढ़िए, फ़ोटोग्राफ़र रघु राय के साथ फ़ोटोग्राफ़ी के कई पहलुओं पर बातचीत.
बामियान की बुद्ध प्रतिमायूरोप नहीं, बामियान...
...जहाँ मिलते हैं दुनिया के सबसे पुराने तैल चित्रों के प्रमाण. बताते हैं ताज़ा शोध.
हबीब तनवीर'आगरा बाज़ार' में...
हबीब का 54 बरस पुराना नाटक आज भी कला और कलेवर का मानक है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कला के क्षेत्र में बढ़ते भारतीय
17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सड़कों पर रिक्शे से कैनवस पर कूची तक
28 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमरीका में भारतीय कला की नक़ल
08 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'यही है शेक्सपियर का असली चेहरा'
03 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आदिवासी कला के कलाकार ग़ैर आदिवासी
27 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
2500 साल पुरानी कलाकृति होगी वापस
21 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मेरे चित्रों में मौत की छाया उभर आती है'
16 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कलाकृति ने आठ लाख लीटर पानी बहाया
27 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>