BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 जून, 2008 को 12:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिकॉर्ड क़ीमत में बिकी सूजा की पेंटिंग
सूज़ा की पेंटिंग
फ़्रांसिस न्यूटन सूज़ा ने 1947 में प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की स्थापना की थी.

भारतीय मूल के मशहूर चित्रकार फ़्रांसिस न्यूटन सूज़ा की एक पेंटिंग रिकॉर्ड क़ीमत नीलाम हुई. यह अब तक किसी भारतीय चित्रकार के चित्र को मिली सबसे अधिक क़ीमत है.

जन्म नाम की इस पेंटिंग को मशहूर नीलामी घर क्रीस्टीज़ ने नीलाम किया.

सूज़ा ने इस पेंटिंग को 1955 में बनाया था. चित्र को क्रिस्टीज़ की ओर से बुधवार को आयोजित आधुनिक दक्षिण एशिया कला की नीलामी में 25 लाख डालर से अधिक यानी कि दस करोड़ से अधिक रुपये में नीलाम किया गया.

क्रिस्टीज़ के अधिकारियों के अनुसार यह किसी भारतीय चित्रकार की पेंटिंग को दी गई अबतक की सबसे अधिक क़ीमत है.

सूज़ा की जीवन

फ़्रांसिस न्यूटन सूज़ा का जन्म गोवा में 12 अप्रैल 1924 को हुआ था. उनकी मृत्यु 28 मार्च 2002 को लंदन में हुई. वह लंदन और न्यूयार्क में रहते थे.

उनकी यह पेंटिंग अमरीका में एक व्यक्ति के निजी संग्रह में रखी हुई थी.

सूज़ा ने 1947 में मुंबई में एसएच राजा, एमएफ़ हुसैन, एसके बाकरे, अकबर पद्मसी और तैयब मेहता के साथ मिलकर प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप (पीएजी) का गठन किया था. इसका उद्देश्य कला की नई विधाओं को प्रोत्साहित करना था.

भारतीय कला की आलोचक मधु जैन ने बताया कि सूज़ा के चित्रों को नीलामी में हमेशा से ही अधिक क़ीमत मिलती रही है.

 सूज़ा विवादित और अपने समय से आगे काफ़ी की सोच रखने वाले कलाकार थे. वह अपने समय के मशहूर चित्रकारों में से एक थे
मधु जैन, भारतीय कला समीक्षक

उन्होंने कहा, "सूज़ा विवादित और अपने समय से आगे काफ़ी की सोच रखने वाले कलाकार थे. वह अपने समय के मशहूर चित्रकारों में से एक थे".

क्रिस्टीज़ ने अपने एक बयान बताया कि बुधवार को आयोजित इस नीलामी में दक्षिण एशिया के आधुनिक और समकालीन कलाकारों की 50 कृतियाँ पचास लाख पाऊंड में नीलाम हुईं.

इसमें नीलामी के लिए 12 कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की गई थीं.

पिकासोपिकासो के चित्र चोरी
मशहूर चित्रकार पिकासो के बनाए तीन करोड़ पाउंड के दो चित्र चोरी हो गए हैं.
पेंटिंगकरोड़ों की पेंटिंग
भारतीय चित्रकार रवि वर्मा की 1880 की बनी पेंटिंग बिकी करोड़ों रुपए में...
एमएफ़ हुसैनसाढ़े छह करोड़ के हुसैन
एमएफ़ हुसैन की एक पेंटिंग न्यूयॉर्क में एक नीलामी में रिकॉर्ड क़ीमत पर बिकी है
इससे जुड़ी ख़बरें
उम्रक़ैद ने बना दिया कलाकार
23 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दो देशों के बीच बँटे कलाकारों की प्रदर्शनी
11 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चार साल बाद मिली दा विंची की पेंटिंग
05 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रवि वर्मा की पेंटिंग बिकी करोड़ों रुपए में
27 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>