|
2500 साल पुरानी कलाकृति होगी वापस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इतालवी संस्कृति मंत्रालय के साथ हुए समझौते में एक अमरीकी संग्रहालय ने इटली को सालों पुरानी इतालवी कलाकृतियाँ लौटाने का फ़ैसला किया है. इटली का कहना है ये कलाकृतियाँ अवैध तरीके के उसके यहाँ से हटाई गई थीं. न्यूयॉर्क का मेट्रोपॉलिटिन कला संग्रहालय छह कलाकृतियाँ लौटाएगा जिसमें एक 2500 साल पुरानी कलाकृति भी शामिल है. इतालवी अधिकारियों के मुताबिक इटली के संस्कृति मंत्री और न्यूयॉर्क संग्रहालय के प्रमुख के बीच इस बारे में मंगलवार को समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. पिछले कुछ महीनों से इटली के अधिकारी ऐसी कलाकृतियों की तलाश में लगे हुए थे जो उनके मुताबिक अवैध तरीके से देश से बाहर ले जाई गई. न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटिन कला संग्रहालय ने कहा है कि कलाकृतियों कहाँ की हैं इसके बारे में सुबूत मिले हैं और इसके बाद वो कलाकृतियाँ इटली को सौंप देगा. एक 2500 साल पुरानी कलाकृति को सबसे बेशकीमती कलाकृति माना जा रहा है. बाकी कलाकृतियाँ तीन से लेकर पाँच बीसी यानि ईसा पूर्व की हैं. पिछले साल अक्तूबर में लॉस एंजेलेस का एक संग्रहालय भी तीन कलाकृतियाँ लौटाने पर राज़ी हो गया था. ये कलाकृतियाँ कथित तौर पर इटली से चुराई गई थीं. इटली के अधिकारियों ने लॉस एंजेलेस संग्रहालय के प्रमुख पर आरोप लगाया है कि वे चोरी की गई कलाकृतियाँ लेते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कलाकृति ने आठ लाख लीटर पानी बहाया27 जुलाई, 2005 | मनोरंजन भारतीय कला में आ रही है चमक11 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन दूधिया प्रकाश से नहाई कलाकृति24 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन पिकासो की पेंटिंग की रिकॉर्ड नीलामी06 मई, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||