|
दूधिया प्रकाश से नहाई कलाकृति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में एक कलाकार को जलती ट्यूबलाइट से रची गई एक अनूठी कलाकृति के लिए 20 हज़ार पाउंड का नक़द पुरस्कार दिया गया है. कलाकार ने एक बिजली ट्रांसमीशन लाईन के नीचे सैंकड़ो ट्यूबलाइट जलाकर यह बॉम्बे सैफ़ायर नामक यह पुरस्कार पाया. निर्णायकों ने रिचर्ड बॉक्स के काम को एक अविश्वसनीय कलाकृति बताया. बॉक्स ने अपनी कल्पना को साकार करने के लिए एक हाई वोल्टेज बिजली ट्रांसमीशन लाईन के नीचे एक खेत को चुना. उन्होंने अपने गृह नगर ब्रिस्टल के पास स्थित इस खेत के 3,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में 1301 ट्यूबलाइट को करीने से स्थापित कर उसमें रोशनी दी. बॉक्स को काँच से रची गई कलाकृति वाले खंड में पुरस्कार के लिए चुना गया. उन्होंने आम ज़िंदगी में इस्तेमाल की जानेवाली काँच की एक वस्तु से निर्मित अपनी कलाकृति को अत्यंत 'इंटरएक्टिव' बताया. बॉक्स ने कहा, "इस कलाकृति ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़िल्ड को नाटकीय अंदाज़ में पेश किए जाने के चलते लोगों को आकर्षित किया है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||