|
रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़े भारतीय कलाकारों को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में मिले सम्मान के बाद देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़ी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि एआर रहमान पर देश को गर्व है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री ने एआर रहमान, रसूल पोकुट्टी, गुलज़ार और स्लमडॉग मिलियनेयर की पूरी टीम को ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "ऑस्कर में इतिहास रचने के लिए मैं स्लमडॉग मिलियनेयर की पूरी टीम को बधाई देता हूँ." 'जय हो' सिनेमाप्रेमी आडवाणी ने कहा, "विशेष शुभकामनाएँ एआर रहमान के लिए, जिन्होंने भारतीय धुन पर दुनिया को नचाया है. यह सच में पूरे देशवासियों के लिए 'जय हो' है." मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी स्लमडॉग मिलियनेयर ऑस्कर पुरस्कारों में छा गई. इसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और निर्देशक समेत कुल आठ ऑस्कर मिले हैं. रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत जय हो के लिए यह अवार्ड दिया गया. रहमान ने इस फ़िल्म का लोकप्रिय गीत जय हो गुलज़ार के साथ लिखा था. गुलज़ार ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि वे रहमान के लिए विशेष रुप से ख़ुश हैं. उन्होंने कहा, "रहमान ने भारतीय फ़िल्म संगीत के परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया है. यह रहमान की वजह से ही संभव हो पाया कि ऑस्कर में किसी हिंदी गाने को नामांकित किया गया." एरआर रहमान के सहयोगी शिवमणि ने बीबीसी को बताया, "रहमान की इस जीत पर पूरे भारत को गर्व है. उनमें अदभुत प्रतिभा है, वे इस पुरस्कार के हक़दार थे." इसी फ़िल्म के लिए भारत के रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग वर्ग में ऑस्कर मिला है. केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने भी रहमान और रसूल पोकुट्टी को बधाई दी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में भी रहमान की 'जय हो'18 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार26 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस किसने क्या कहा....23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर समारोह पर सबकी निगाहें21 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||