BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2009 को 06:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्माइल पिंकी ने भी जीता ऑस्कर
 कटे होंठों वाली पिंकी
पिंकी की कहानी को पर्दे पर उतारा है मेगान मायलान ने
ऑस्कर पुरस्कारों में मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी स्लमडॉग मिलियनेयर की धूम मची हुई है लेकिन साथ ही उस डॉक्यूमेंट्री को भी ऑस्कर मिला है जो सच्ची कहानी पर आधारित है यानी स्माइल पिंकी.

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर की पिंकी के असली जीवन पर बनाई गई स्माइल पिंकी को छोटे विषय पर वृत्तचित्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ऑस्कर मिला है.

इस वृतचित्र को बनाया था अमरीका की मेगान मायलन ने बनाया है.

पिंकी भारत के उन कई हज़ार बच्चों में से है जिनके होंठ कटे होने के कारण उन्हें सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ा है.

पिंकी का एक स्वयंसेवी संगठन ने इलाज करवाया और उसकी जिंदगी बदल गई.

पिंकी परिवार के साथ
ऑपरेशन के बाद पिंकी की ज़िंदगी बदल गई है

स्माइल पिंकी.. पिंकी की इसी कहानी को परदे पर उतारता है.

क़रीब 39 मिनट के इस वृतचित्र में दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह एक छोटी सी समस्या से किसी बच्चे पर क्या असर पड़ता है और ऑपरेशन के बाद ठीक हो जाने पर बच्चे की मनोदशा कितनी बेहतरीन हो जाती है.

ऑस्कर अवार्डों की शुरुआत जब सुबह हुई तो पिंकी के गांववाले टेलीविज़न के सामने बैठे हुए थे और उम्मीद लगाए हुए थे कि इसे अवार्ड मिलेगा.

 बड़ी प्यारी और मासूम बच्ची है पिंकी लेकिन होंठ कटा होने के कारण उसे बहुत चिढ़ाया जाता था. पिंकी ने स्कूल जाना शुरु भी किया था लेकिन छोड़ना पड़ा. उसका बाल सुलभ मन खेलना तो चाहता था लेकिन दूसरे बच्चे उसके साथ खेलते नहीं थे, वो हताश रहने लगी.”
डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह, पिंकी के सर्जन

शायद उनकी प्रार्थना रंग लाई और मेगान मायलान को इस वृतचित्र के लिए ऑस्कर दिया गया.

ऑस्कर समारोहों में शामिल होने के लिए पिंकी भी लास एंजेलेस में है लेकिन उसके गांववाले इसी बात से खुश हैं कि कटे होंठों के कारण तिरस्कृत पिंकी की दुनिया अब बदल गई है.

कुछ समय पहले बीबीसी से बातचीत में पिंकी का आपरेशन करने वाले डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया था कि किस तरह कटे होठों के कारण पिंकी को सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ता था.

पिंकी के घर के लोग बताते हैं कि होंठ कटा होने के कारण वो बाक़ी बच्चों से अलग दिखती थी और उससे बुरा बर्ताव किया जाता था.

पिंकी की सर्जरी डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ने की है. डॉक्टर सिंह स्माइल ट्रेन नाम की अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में काम करते हैं.

स्लमडॉग मिलियनेयरऑस्कर में 10 नामांकन
फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में 10 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्लमडॉग मिलियनेयर का भव्य प्रीमियर
23 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुझे पता था स्लमडॉग पसंद की जाएगी'
25 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हर ख़्वाहिश पर दम निकले!
23 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग के बारे में राय मेरी नहीं थी'
16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>