|
स्लमडॉग की सफलता से बदला शीर्षक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म पुरस्कार ऑस्कर में फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर छाई रही. लेकिन जिनकी किताब पर ये फ़िल्म बनी है, वे इस टाइटिल से ख़ुश नहीं हैं. दरअसल फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर विकास स्वरूप के उपन्यास 'क्यू एंड ए' पर आधारित है. विकास स्वरूप दक्षिण अफ़्रीका में भारत के उप उच्चायुक्त हैं. फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के बाद उनके उपन्यास का शीर्षक भी बदलकर स्लमडॉग मिलियनेयर कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं इससे ख़ुश नहीं हूँ कि किताब का टाइटिल बदलकर स्लमडॉग मिलियनेयर कर दिया गया है." सराहना फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर बनने से पहले ही विकास स्वरूप का उपन्यास क्यू एंड ए चर्चित हो चुका था और उसे काफ़ी सराहना मिली थी. लेकिन अब उनके उपन्यास का शीर्षक बदलकर 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कर दिया गया है और किताब के कवर पर फ़िल्म की तस्वीर भी लगा दी गई है. विकास स्वरूप के मुताबिक़ जब उन्होंने इस बारे में जानना चाहा, तो उन्हें बताया गया कि किताब और फ़िल्म बनाने के लिए जो समझौता होता है, ये उसका सामान्य हिस्सा है. क्योंकि कई लोग फ़िल्म देखने के बाद किताब पढ़ने की सोचते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पूरे मीडिया में ऑस्कर की धूम...24 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग और ऑस्कर से जुड़े वीडियो23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस किसने क्या कहा....23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग को अवॉर्ड न देना आसान नहीं'20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||