|
चुनाव प्रचार में कांग्रेस कहेगी... 'जय हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर में स्लमडॉग फ़िल्म के जिस गाने ने पिछले दिनों संगीतकार एआर रहमान की जय-जय करवाई थी, वो गाना अब कांग्रेस पार्टी के प्रचार के काम आएगा. जी हाँ, कांग्रेस पार्टी ने इस गाने के अधिकार ख़रीद लिए हैं और अब चुनाव में पाँच बरसों की उपलब्धियों की कहानी कांग्रेस जय हो के साथ कहने के लिए तैयार दिख रही हैं. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के कामकाज और उपलब्धियों के प्रचार के लिए चुनाव के दौरान इस गाने का इस्तेमाल किया जाएगा. ब्रितानी फ़िल्म निर्देशक, डैनी बॉयल की इस फ़िल्म को आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं. इनमें से दो पुरस्कार भारतीय संगीतकार एआर रहमान को इस फ़िल्म के संगीत के लिए मिले हैं. जय हो... गाना पुरस्कार मिलने के पहले से ही बहुत चर्चा में रहा और पसंद किया जा रहा था. ऑस्कर मिलने के बाद इसका दायरा और बड़ा हो गया है. जीत के साथ जुड़े इस गाने को अब अगले महीने से शुरू हो रहे आम चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना प्रचार गीत बना लिया है. प्रतिक्रियाएं पार्टी ने इस गाने को क्यों चुना, यह पूछने पर पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बीबीसी को बताया कि कांग्रेस के नेतृत्ववाली सरकार की पाँच साल की जो उपलब्धियाँ हैं, वे निश्चय ही सलामी के काबिल हैं और इसके लिए जय हो सबसे अच्छा विकल्प है. पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इस क़दम को आड़े हाथों लिया है और पार्टी की आलोचना की है. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने इस बाबत कहा कि यह गाना कांग्रेस की हार की वजह बनेगा क्योंकि इस गाने को सुनकर लोगों को यह याद आएगा कि कांग्रेस की ग़लत नीतियों के कारण लाखों लोग आज भी झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. यहाँ बता दें कि इस फ़िल्म के गाने का कॉपीराइट है भारत की एक बड़ी संगीत कंपनी टी-सिरीज़ के पास. पर कांग्रेस ने इस गाने के अधिकार कितनी बड़ी रक़म चुकाकर हासिल किए हैं इस बारे में न तो टी-सिरीज़ कुछ कह रहा है और न ही कांग्रेस पार्टी. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि भारत में राजनीतिक दल किसी हिट बॉलीवुड गाने का प्रचार में प्रयोग करेंगे, बल्कि कई राजनीतिक दल ऐसा करते आ रहे हैं. पर स्लमडॉग की सफलता, जय हो- गाने को ऑस्कर और गाने के अधिकार ख़रीदने के बाद संगीत का प्रयोग एक ज़्यादा परिपक्व और व्यावसायिक जामा पहन चुका है. अब देखना यह है कि ऑस्कर में स्लमडॉग और रहमान की जयकार करवाने वाला यह गाना कांग्रेस की जय का रास्ता कितना आसान करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस पूरे मीडिया में ऑस्कर की धूम...24 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में भी रहमान की 'जय हो'18 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||