|
स्लमडॉग ने की रिकॉर्ड कमाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आठ ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर ने दुनिया भर में 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा की कमाई कर ली है और अभी इसकी कमाई जारी है. फ़िल्म उद्योग के अख़बार वैरायटी के अनुसार मुंबई की झुग्गी झोपड़ी की ज़िंदगियों पर आधारित यह फ़िल्म कुल 1.5 करोड़ डॉलर के खर्च से बनी थी और अब तक इसने 21.70 करोड़ डॉलर (लगभग 1130 करोड़ रुपए) की कमाई कर ली है. फ़रवरी में अकादमी पुरस्कार समारोह में आठ ऑस्कर जीतने के बाद बॉक्स ऑफ़िस पर फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. इस फ़िल्म का वितरण करने वाली कंपनी फॉक्स सर्चलाइट को उम्मीद है कि इस फ़िल्म की कमाई 25 करोड़ डॉलर को पार कर जाएगी. कंपनी के स्टीव गिल्यूला ने कहा, "यह असाधारण है. बहुत कम फ़िल्में होती हैं जो दुनिया भर में 20 करोड़ डॉलर की कमाई कर सके." स्लमडॉग मिलियनेयर मार्च के पहले हफ्ते में ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से थी. पहले यह तीसरे नंबर पर थी लेकिन ऑस्कर समारोह के बाद, जिसमें डैनी बॉयल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला, यह फ़िल्म सबसे ऊपर चली गई. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को ऑस्कर के अलावा बाफ़्टा और गोल्डन ग्लोब सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल02 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार26 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||