|
स्लमडॉग स्टार रूबीना लिखेगी किताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर विजेता फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की बाल कलाकार रूबीना नौ साल की उम्र में अपनी आत्मकथा लिखने वाली हैं. इसमें वो घोर गरीबी में बीते बचपन से लेकर स्लमडॉग से मिली ख़्याति का ज़िक्र करेंगी. मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाली रूबीना की आत्मकथा का प्रकाशन ब्रिटेन की पब्लिशिंग कंपनी ट्रांसवर्ल्ड करेगी. रूबीना के इस किताब के जुलाई में बाज़ार में आ जाने की संभावना है. इसकी बिक्री से मिलने वाली रॉयल्टी का आधा हिस्सा रूबीना को मिलेगा. इस बीच रूबीना और उसके साथ स्लमडॉग में भूमिका निभाने वाले दो अन्य बाल कलाकार हॉंगकॉंग रवाना हो गए हैं. वहां ये एक चैरिटी टेलीविज़न शो में हिस्सा लेंगे. इस शो के लिए आयुष महेष खेडकर और अज़हरूद्दीन मोहम्मद इस्माइल ने स्लमडॉग मिलियनेयर के चर्चित गाने जय हो पर अभिनय किया है. उनके इस प्रयास से एक लाख डॉलर से ज़्यादा की राशि इकट्ठा हुई है. बाद में ये तीनों कलाकारों ने बॉलीवुड के अन्य कलाकारों के साथ एक शॉपिंग सेंटर में अभिनय का प्रदर्शन किया. चेस्ट चैरिटी नाम की कंपनी ने कहा कि उन्होंने इन बाल कलाकारों को एक लक्जरी होटल में ठहराया है लेकिन फ़ीस के रुप में उन्हें बहुत ज़्यादा राशि नहीं मिलेगी. आयुष और अज़हर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे दोनों भविष्य में भी फ़िल्मों में एक्टिंग करना चाहते हैं. घोर गरीबी में जी रहे बच्चों से फ़िल्मों में अभिनय कराने को लेकर फ़िल्म निर्माताओं की आलोचना भी हुई है. लेकिन स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्माताओं ने एक ट्रस्ट बनाया है जिसका कहना है कि वो इन बालाकारों की शिक्षा और उनकी बेहतरी के लिए मदद देगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'स्लमडॉग' के दो बच्चों को कांग्रेस देगी घर30 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अमिताभ के साथ फ़िल्म बनाना चाहता हूँ'24 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रुबीना को बेचने की बात ग़लत' 19 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ख़ूबसूरत महिलाओं की सूची में फ़्रीडा भी13 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग ने की रिकॉर्ड कमाई06 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||