|
'अमिताभ के साथ फ़िल्म बनाना चाहता हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर जीतने वाले रसूल पोकुट्टी अब फ़िल्म निर्देशन करना चाहते हैं और उनकी दिली तमन्ना अमिताभ बच्चन को उसमें हीरो लेने की है. रसूल ने बीबीसी हिंदी से एक विशेष बातचीत में बताया कि ऑस्कर जीतने के बाद 'बिग बी' ने उन्हें फूलों का इतना बड़ा गुलदस्ता भेजा कि वो उनके कमरे जितना बड़ा था और उसकी ख़ुशबू कुछ ख़ास ही थी. भावविभोर रसूल ने बताया कि बच्चन साहब ने उन्हें मुबारक़बाद का पत्र भी भेजा औऱ उसके बाद मुंबई में एक समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जो उनके लिये बहुत बड़ी बात है. वह जाने-माने फ़्रांसीसी फ़िल्म मेकर गोदार्द की फ़िल्मों के स्तर की फ़िल्म बनाना चाहते हैं और उनकी ख़्वाहिश है कि अल्फ्रेड हिचकॉक की फ़िल्मों की तरह उसे दुनिया भर में पसंद किया जाए. रसूल कहते हैं कि अभी उनके पास मनपसंद स्क्रिप्ट नहीं है इसलिए फ़िल्म निर्माण के लिए अभी उन्हें इंतज़ार करना होगा. वैसे लगभग पाँच साल पहले रसूल ने एक फ़िल्म बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी. फ़िल्म केरल के लेखक 'आनंद' की एक क़िताब पर आधारित थी पर पैसे न जुटा पाने के कारण वह अपना ये सपना उस समय पूरा नहीं कर सके. अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में व्यस्त
फ़िल्म बनाने में अभी रसूल पोकुट्टी को हालाँकि अभी समय लगेगा पर फ़िलहाल वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद व्यस्त हैं. रसूल ने बताया कि इस समय वो वॉल्ट डिज़नी की एक फ़िल्म पर काम कर रहे हैं और उन्हें दो विदेशी फ़िल्में बनाने का प्रस्ताव भी आया है जिनमें से एक फ़िल्म क्रोएशिया कि है और दूसरी है फ़्रांस की. रसूल ने माना की फ़्रांसीसी फ़िल्म पर काम करना उनके लिए गर्व की बात है क्योंकि फ़्रांसीसी फ़िल्म निर्माता सांउड मिक्सिंग के क्षेत्र में बाक़ी देशों को काफ़ी पीछे मानते हैं. फ़िल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'ब्लैक' और 'साँवरिया' पर काम कर चुके रसूल ने बताया कि भंसाली ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'गुज़ारिश' पर भी काम करने को कहा है. रसूल ने बताया कि 'ब्लैक' उनके दिल के सबसे क़रीब है क्योंकि उसी से उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला था. एआर रहमान के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर रसूल ने कहा कि वह उनके साथ फ़िल्म 'ब्लू' और '19 स्टेप्स' में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो 'रेक्टैंग्यूलर लव स्टोरी, पप्पू कांट डांस साला, मॉकटेल और हवाई दादा' जैसी हिंदी फ़िल्मों में भी काम कर रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या ऑस्कर जीतने के बाद उन पर और बेहतर काम करने का दबाव तो नहीं बढ़ गया है, रसूल ने कहा, "जिस तरह से सचिन हर मैच में सेंचुरी नहीं स्कोर कर सकते उसी तरह हम अपनी ओर से पूरी लगन से काम करते हैं पर उसके नतीजे के बारे में इतना सोच विचार नहीं करते." | इससे जुड़ी ख़बरें ख़ूबसूरत महिलाओं की सूची में फ़्रीडा भी13 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग और ऑस्कर से जुड़े वीडियो23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||