BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 सितंबर, 2004 को 10:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या फिर बनेंगे आर्नल्ड टर्मिनेटर?
आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर
आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर पर कैलीफ़ोर्निया का गवर्नर बनने के बाद से काम का ख़ासा दबाव है
हॉलीवुड में आर्नल्ड श्वार्ज़ेनेगर को जिन फ़िल्मों से नाम मिला उनमें थी टर्मिनेटर, जिसकी पहली तीनों कड़ियों में वे नायक थे.

अब इस धमाकेदार फ़िल्म की अगली कड़ी बनाने की तैयारी चल रही है और निर्देशक जोनाथन मोस्टॉ फिर श्वार्ज़नेगर को इसमें रखना चाहते हैं.

मुश्किल केवल ये है कि आर्नल्ड अब कैलीफ़ोर्निया राज्य के गवर्नर बन चुके हैं और इस कारण उनपर काम का बेहद दबाव है.

स्वयं आर्नल्ड कह चुके हैं कि गवर्नर बनने के बाद वे कुछ समय के लिए फ़िल्मों से दूर रहेंगे.

 आपको ये ठीक लगता है कि गवर्नर होते हुए वे फ़िल्म में नायक की भूमिका में उतरें
आर्नल्ड के सलाहकार

उनके सलाहकार पॉल वाक्टर ने कहा,"आपको ये ठीक लगता है कि गवर्नर होते हुए वे फ़िल्म में नायक की भूमिका में उतरें?".

मगर उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि वे किसी ख़ास भूमिका में फ़िल्म में नज़र आ सकते हैं

टर्मिनेटर श्रृंखली की अगली फ़िल्म की फ़ाइनेंसर कंपनी इंटरमीडिया के एक प्रवक्ता डेनिस हिगिन्स कहते हैं,"हम निश्चित तौर पर आर्नल्ड और उनके लोगों से बात रहे हैं".

तैयारी

आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर
पिछले वर्ष टर्मिनेटर श्रृंखला की तीसरी फ़िल्म ने अच्छी कमाई की थी

फ़िल्म की तैयारी के विषय में डेनिस हिगिन्स ने बताया कि निर्देशक जोनाथन मोस्टॉ फ़िलहाल लेखकों जॉन ब्रैंकाटो और माइकल फ़ेरिस की लिखी हुई स्क्रिप्ट के ख़ाके को देख रहे हैं.

इन्हीं लेखकों ने टर्मिनेटर श्रृंखला की पिछली फ़िल्मों की पटकथा लिखी थी.

श्रृंखला की पहली फ़िल्म 'द टर्मिनेटर' 1984 में आई थी जिसने ज़बरदस्त कमाई की.

फिर 1990 में टर्मिनेटर2: जजमेंट डे आई और उसने पूरी दुनिया से 42 करोड़ डॉलर बटोरे.

टर्मिनेटर श्रृंखला की तीसरी फ़िल्म थी टर्मिनेटर3: राइज़ ऑफ़ द मशीन्स जो 2003 में आई और उसने 50करोड़ डॉलर की कमाई की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>