|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आर्नल्ड ने गवर्नर पद की शपथ ली
जाने-माने फ़िल्म अभिनेता आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर को अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के गवर्नर की शपथ दिला दी गई है. उन्होंने लगभग 7,500 जाने-माने अतिथियों के समक्ष राज्य के 38वें गवर्नर की शपथ लेते हुए कहा कि उनके पास एक आप्रवासी की उम्मीद है और वे कैलिफ़ोर्निया के स्वप्न में विश्वास करते हैं. मूल रूप से ऑस्ट्रिया के रहनेवाले श्वार्ज़नेगर ने राज्य का चुनाव इस वायदे के साथ जीता था कि वे यहाँ के तेज़ी से बढ़ते वित्तीय घाटे पर नियंत्रण करेंगे.
आर्नल्ड ने कहा,"मैं आपका गवर्नर बनकर अनुगृहित हूँ, सम्मानित हूँ और शब्दों की सीमा से भी कहीं ज़्यादा भावुक हूँ". रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर जीवन में पहली बार चुनाव लड़ रहे आर्नल्ड ने पिछले महीने डेमोक्रेटिक पार्टी के तत्कालीन गवर्नर ग्रे डेविस को हरा दिया था. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन के बाद कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर बननेवाले आर्नल्ड दूसरे फ़िल्म स्टार हैं. वायदे 56 वर्षीय गवर्नर ने वायदा किया है कि वे कैलिफ़ोर्निया की वित्तीय स्थिति सुधारने का काम करों में बिना कोई वृद्धि किए पूरा करेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले इस बात की पुष्टि की कि वे विवादास्पद कार टैक्स को खत्म करेंगे. अमरीका के सबसे संपन्न राज्य पर इस वक़्त लगभग 25 अरब डॉलर का घाटा होने का अनुमान है. शपथ ग्रहण समारोह पर वित्तीय घाटे की छाप साफ़ नज़र आ रही थी. लेकिन इसके बावजूद अमरीकी टेलीविज़न चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण हुआ. समारोह में हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के अलावा सैकड़ों पत्रकार भी शामिल हुए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||