|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आर्नल्ड ने माना चुनौती कठिन है
कैलिफ़ोर्निया में गवर्नर पद का चुनाव जीतने के बाद फ़िल्म स्टार अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ने माना है कि आगे काफ़ी बड़ी चुनौतियाँ आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक ये तो स्पष्ट नहीं है कि अमरीका के इस सबसे अमीर राज्य का बजट घाटा कितना है मगर कुछ सूत्रों ने पिछले दो वर्षों में इसे 38 अरब डॉलर आँका है. राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर गवर्नर का चुनाव जीतने के बाद श्वार्ज़नेगर ने कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिलकर कैलिफ़ोर्निया की स्थिति सुधारना चाहते हैं. 'टर्मिनेटर' श्वार्ज़नेगर ने अपने प्रशंसकों से ये भी कहा कि अब उनके पास फ़िल्मों में काम करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होगा. चुनाव जीतने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन ने उन्होंने ये भी कहा कि वह राज्य की वित्तीय स्थिति का स्वतंत्र ऑडिट कराना चाहते हैं जिससे स्पष्ट हो सके कि पैसा कहाँ बर्बाद हुआ है. श्वार्ज़नेगर ने ये भी वायदा किया कि वह टैक्स नहीं बढ़ाएँगे और विवादित कार टैक्स भी हटा लिया जाएगा. लेकिन उन्होंने कहा कि कैलीफ़ोर्निया में जुआघर चला रहे लोगों को अपनी आमदनी का "बड़ा हिस्सा" राज्य सरकार को देना होगा. अगले महीने कार्यभार सँभालने वाले श्वार्ज़नेगर ने संकल्प व्यक्त किया की वह कैलिफ़ोर्निया की सरकार में लोगों का विश्वास कायम करेंगे और वित्तीय स्थिति भी सुधारेंगे. चुनाव में जीत उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा गवर्नर ग्रे डेविस को भारी मतों के अंतर से हराया.
उसके बाद राष्ट्रपति बुश ने उन्हें फ़ोन पर बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. यह पहला मौक़ा है जब कैलीफ़ोर्निया के किसी गवर्नर का कार्यकाल पूरा हुए बिना ही उसे पद से हटाने के लिए मतदान किया है. श्वार्ज़नेगर को क़रीब 48 प्रतिशत मत मिले. बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि अब मतदाता श्वार्ज़नेगर से ये उम्मीद करेंगे कि वह जल्दी ही बदलाव लाएँ और नतीजे दिखें, हालाँकि श्वार्ज़नेगर ने नीतियों का बहुत खुलासा नहीं किया है. रिपब्लिकन पार्टी पिछले नवंबर में चुने गए गवर्नर ग्रे डेविस के कामकाज के तरीके से ख़ुश नहीं थी. इसके पहले मतदान के बाद किए सर्वेक्षणों से संकेत मिलने लगे थे कि अधिकतर मतदाताओं ने डेविस को उनके पद से बर्ख़ास्त करने के हक में वोट डाले थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||