BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 जनवरी, 2006 को 22:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन धमाकों पर महेश भट्ट की फ़िल्म

महेश भट्ट
महेश भट्ट की ये फ़िल्म दिसंबर तक रिलीज़ के लिए तैयार होगी
लंदन में पिछले साल सात जुलाई को हुए बम धमाकों पर बॉलीवुड में फ़िल्म बनने जा रही है और यह फ़िल्म बनाने का बीड़ा उठाया है जाने-माने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने.

'स्यूसाइड बॉम्बर' नाम की इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे महेश भट्ट. इस फ़िल्म की कहानी एक ब्रितानी-एशियाई मुस्लिम महिला पर केंद्रित है.

बीबीसी से बातचीत में महेश भट्ट ने कहा कि उनकी फ़िल्म यह संदेश देगी कि इस्लाम शांति और संवेदना का धर्म है.

महेश भट्ट ने बताया कि अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद ही उन्होंने ये फ़िल्म बनाने की सोची थी, जब इस्लाम को पश्चिम में 'बर्बर' धर्म बताया जा रहा था.

उन्होंने कहा, "जहाँ तक मैं इस्लाम को समझता हूँ, इस्लाम शांति का धर्म है. इसमें दया और संवेदना की बात है."

संदेश

महेश भट्ट की माँ मुस्लिम और पिता हिंदू हैं. उन्होंने 'आतंकवाद' और 'आत्मघाती हमले' के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार ठहराया.

सात जुलाई को लंदन में हुए थे धमाके

उन्होंने कहा कि अपनी फ़िल्म के माध्यम से वे यह बताने की कोशिश करेंगे कि पश्चिम में सरकारी आतंकवाद ही आत्मघाती हमलावर के जन्म का कारण है.

महेश भट्ट ने कहा कि इस फ़िल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे आत्मघाती हमलावर सच्चे इस्लाम को बदनाम कर रहा है.

यह फ़िल्म एक ब्रिटिश एशियाई मुस्लिम के बारे में है, जो ब्रैडफ़ोर्ड में रहता है और एक आत्मघाती हमले के मिशन पर है लेकिन उसका मिशन नाकाम हो जाता है और वह भाग कर भारत आ जाता है.

भारत में संयोगवश उससे एक मानवीय कार्य हो जाता है और वह आत्मघाती हमले के मिशन पर ही सवाल खड़ा करने लगता है.

महेश भट्ट के 21 वर्षीय बेटे राहुल को फ़िल्म में मुख्य भूमिका दी गई है. जो ब्रिटिश एशियाई मुसलमान युवक की भूमिका करेंगे. फ़िल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी और दिसंबर तक फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं
29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>