|
95 लाख पाउंड...पर लेने वाला कोई नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बैठे बिठाए अगर आपकी लॉटरी निकल आए और वो भी 95 लाख पाउंड की, तो क्या कहना. ब्रिटेन में किसी शख़्स ने 95 लाख की लॉटरी जीती है. लेकिन हैरत की बात ये है कि इस रक़म पर दावा करने के लिए कोई अपनी लॉटरी टिकट लेकर सामने नहीं आया. है. टिकट पेश करने के लिए सिर्फ़ सोमवार शाम साढ़े पाँच बजे तक का ही वक़्त था जो गुज़र गया. अब आख़िरकार 95 लाख पाउंड की ये राशि लॉटो लॉटरी के गुड कॉज़ फ़ंड यानि नेक कामों में खर्च करने के लिए बनाए गए फ़ंड में चली जाएगी. लॉटरी का नतीजा छह जुलाई को आया था. छह जुलाई के बाद से विजेता को ब्याज पर एक लाख 20,000पाउंड का नुकसान हुआ है. इस लॉटरी में जीतने वाले नंबर हैं- 3, 12, 17, 36, 44 और 49. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब किसी ने करीब 70 लाख पाउंड की लॉटरी जीती थी पर इस राशि पर दावा करने के लिए कोई नहीं आया था. लॉटरी की ये टिकट किसी ने अगस्त 2004 में ख़रीदी थी. लॉटरी जीतने वालों के पास अपना दावा पेश करने के लिए 180 दिनों का समय होता है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||