|
सलमान को लंदन जाने की अनुमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में जोधपुर की एक अदालत ने फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान को 13 से 16 जनवरी तक ब्रिटेन जाने की अनुमति दे दी है. ग़ौरतलब है कि जोधपुर के सत्र न्यायालय ने चिंकारा के शिकार मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए पाँच साल की क़ैद की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील की थी जिस पर सुनवाई के बाद उन्हें ज़मानत मिल गई थी और वे इन दिनों ज़मानत पर हैं. सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने अदालत से आग्रह किया कि सलमान को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ब्रिटेन जाना पड़ेगा इसलिए उन्हें 13 से 16 जनवरी तक वहाँ जाने की अनुमति दी जाए. न्यायाधीश ने गुरुवार को उनके प्रार्थना-पत्र पर विचार करके उसे स्वीकार कर लिया और सलमान को इस अवधि तक विदेश जाने की अनुमति दे दी. हिरण की दुर्लभ प्रजाति चिंकारा के शिकार का मामला 1998 का है. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में फ़िल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान चिंकारा को मारा था. उल्लेखनीय है कि लंदन स्थित मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में सलमान ख़ान की मोम की मूर्ति लगाई जा रही है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए वो ब्रिटेन जाना चाहते हैं. वो बॉलीवुड के चौथे कलाकार होंगे जिन्हें यह सम्मान हासिल होगा. इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान और ऐश्वर्या बच्चन की मोम की प्रतिमाएं तुसॉद म्यूजियम में लगाई जा चुकी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें जोधपुर जेल से रिहा हुए सलमान ख़ान31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान से मिलने पहुँचीं कटरीना 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान गिरफ़्तार, जेल भेजे गए25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान की सज़ा बरकरार24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान 17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की नई फ़िल्म के शो रद्द15 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||